रायगढ़। जिले के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. डेब्रा को अखिल भारतीय संत आसुदाराम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। जिससे परिजनों एवं रिश्तेदारों को खुशी की लहर देखी जा रही है।
रायगढ़ के विख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ अर्जुन लाल डेब्रा जो कि हमेशा से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो में बढ-चढक़र अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते आ रहे हैं, एवं संत आसुदाराम सेवा समिति रायगढ़ इकाई से जोडक़र हमेशा से धार्मिक एवं सामाजिक गतिवधियां संचालित करते रहते हैं। इसी निष्ठा के फलस्वरूप डॉ. डेब्रा को सर्व सम्मति से अखिल भारतीय संत आसुदाराम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। निश्चित ही इनके कार्यकाल में समिति सेवा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगी।
डॉ डेब्रा के मनोनयन से रायगढ़ ही नही अपितु पूरा प्रदेश गौरान्वित हुआ है। इस नई जिम्मेदारी से परिवार के सदस्यों के अलावा मित्रों एवं रिश्तेदारों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
डॉ. डेब्रा बने अभा. संत आसुदाराम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष



