रायगढ़। शहर के राज्य प्रसिद्ध श्याम मंदिर में पावन कार्तिक माह एकादशी पर्व की खुशी में। इस बार भी अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा के विशेष मार्गदर्शन में 47 वाँ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इस वृहद कार्यक्रम के पहले दिन आज श्री श्याम प्रभु की पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर परिसर में श्याम महिला मंडल समिति की सदस्यों ने श्याम नाम की मेंहदी का आयोजन किया। जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अनवरत चलता रहा। वहीं श्रद्धालु महिलाओं व युवतियों ने अपने हाथों में श्याम प्रभु की मेंहदी लगा कर अपनी श्रद्धा को प्रकट किए।
यह होगा कार्यक्रम
मीडिया प्रभारी ऐश अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित 47 वां श्री श्याम महोत्सव में आज श्री श्याम मंदिर में 29 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक श्री श्याम नाम की मेहंदी लगायी जायेगी व 31 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन होगा। वहीं 1नवंबर प्रात: 9:00 बजे से श्री राम मंदिर गांधीगंज से श्री श्याम मंदिर रायगढ़ के लिए भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी एवं रात्रि 8:30 बजे से भजनसंध्या का आयोजन होगा। जिसमें खलीलाबाद से हरमिंदर सिंह जी (रोमी), कोलकाता से तुषार चौधरी एवं दिल्ली से मयूर रस्तोगी द्वारा मीठे-मीठे भजनों से बाबा को रिझायेंगे व 2 नवंबर को प्रात: 10:00 बजे से बाबा श्याम को सवामणि का भोग लगाया जाएगा एवं रात्रि 8:30 बजे से पुन: भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें बीकानेर से प्रवेश शर्मा एवं खंडवा से अर्पिता पंडित जीते द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी,वहीं श्री श्याम मंडल रायगढ़ ने अधिक से अधिक संख्या में श्याम प्रेमियों को सपरिवार शामिल होने का अनुरोध किया है।
भव्यता देने में जुटे सदस्य
तीन दिवसीय 47 वाँ भव्य श्री श्याम महोत्सव के धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, आनंद गर्ग, गजेंद्र गर्ग, जयप्रकाश गोयल, सचिन बंसल, संजय पत्थगाँव, महेश सिंघानिया, शिव थवाईत, पवन शर्मा आरटीओ, राजू चाचा, दीपक ज्योति, कैलाश सांवडिया, अनिल गर्ग, मीडिया प्रभारी ऐश अग्रवाल सहित श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
हाथों में लगी प्रभु श्याम नाम की सुघड़ मेंहदी



