रायगढ़। जिले में एक गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पति की प्रताडऩा से विवाहिता तंग आ चुकी थी। घटना के बाद जांच में इस बात का खुलासा हुआ। जिससे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, आमगांव में अपने पति के साथ किराए के मकान में रह रही 27 वर्षीय शीतल सारथी ने 9 अक्टूबर को घर के म्यार में साड़ी से फांसी लगा ली। जब इसकी जानकारी उसके पति बसंत सारथी को लगी, तो उसने अपने पिता पूनीराम सारथी को इसकी सूचना दी। पूनीराम मौके पर पहुंचे और साड़ी को काटकर महिला को नीचे उतारकर खाट पर लेटाया, फिर घटना की सूचना तमनार थाना में दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
दोनों ने किया था प्रेम विवाह
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। मृतका की मां, भाई और अन्य परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि करीब 4 साल पहले दोनों ने लव मैरिज किया था। शीतल और बसंत का 3 साल का बच्चा है, और शीतल 8 माह की गर्भवती थी। पुलिस के अनुसार, बसंत अक्सर छोटी-छोटी बातों पर शीतल से झगड़ा करता और उसे प्रताडि़त करता था।
महिला 8 माह की गर्भवती थी
तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि मृतिका 8 माह की गर्भवती थी और पति की प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाना पाए जाने के बाद उसके ससुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 108-क्चहृस् के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पति की प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी
मृतिका 8 माह की गर्भवती थी, ससुर ने पति पर केस दर्ज कराया



