रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने कहा वर्ष 2047 के दौरान जब भारत अपनी आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएगा तब तक हमारा देश पूरी तरह आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र बन जाए।विदित हों कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन खरसिया टाउन हॉल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री प्रहलाद रजक जी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड की मौजूदगी रही।
रजक जी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत के महायज्ञ में हर कार्यकर्ता को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग कर अपनी आहुति देनी होगी।स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करना होगा। रक्षा के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता का जिक्र करते हुए कहा आज विश्व स्तर भर भारत निर्मित हथियारों की चर्चा हो रही है। भारत मोबाइल निर्माता बन गया है।जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत महज नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण का संकल्प है। स्थानीय उत्पादन, कृषि, कुटीर उद्योग और हस्तशिल्प को प्रोत्साहन देकर ही इस दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है। गांव-गांव और घर-घर तक इस अभियान को पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है। सम्मेलन के दौरान मंच पर स्वदेशी अपनाओ, भारत बनाओ के नारों के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया गया। इस सम्मेलन ने खरसिया क्षेत्र में ‘लोकल से वोकल’ की भावना को नई ऊर्जा दी और उपस्थित सभी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु संकल्प लिया गया । कार्यक्रम का भारत माता की जय, वंदे मातरम् और भाजपा के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में क्षेत्र भर से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने प्रह्लाद रजक ने की अपील
भाजपा अध्यक्ष दीवान ने कहा आत्मनिर्भर भारत सिर्फ नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण का संकल्प, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन खरसिया में सम्पन्न



