खरसिया। मानव सेवा माधव सेवा को अपना ध्येय वाक्य बनाते हुए हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की स्थापना की गई थी जो आज जनसेवा के क्षेत्र में प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है। यह संगठन गरीब बीमार लाचार अनाथ दिव्यांग लोगों की अपने नाम के अनुरूप हेल्प करने में हमेशा तत्पर रहता है। आज दिवाली के शुभ अवसर पर एक अनूठी पहल करते हुए दिहाड़ी मजदूरों के बच्चों की दिवाली रोशन करते हुए उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया इस अवसर पर क्लब द्वारा उपस्थित 50 से 60 बच्चों को पटाखे मिठाई नमकीन नए कपड़ों का तोहफा दिया अनुविभागीय अधिकारी। राजस्व प्रवीण तिवारी एसडीओपी प्रभात पटेल डॉक्टर दिलेश्वर पटेल हेल्पिंग हैंड्स क्लब के प्रदेश संरक्षक मनोज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा, रतन अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, की गरिमामय उपस्थिति में हुए इस सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम में बच्चों और उनकी माताओं के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। इस अवसर पर एसडीएम प्रवीण तिवारी जी ने कहा कि आज इन बच्चों के बीच दिवाली की खुशियां मनाकर एक आध्यात्मिक खुशी का अनुभव हो रहा है क्लब के आयोजन के लिए
इन्हें बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं एसडीओपी प्रभात पटेल ने कहा कि दिवाली का हमारा उत्साह इन बच्चों के बीच आकर दोगुना हो गया है मैं चाहूंगा कि हर वर्ष ऐसे आयोजन होते रहे और हमें इन मासूम बच्चों के साथ दिवाली मनाने का सौभाग्य प्राप्त हो। आयोजन के लिए मैं हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। प्रदेश संरक्षक मनोज गोयल ने कहा कि इन मासूम बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर आत्मिक शांति और संतुष्टि का अनुभव होता है। हमें इन मासूम बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने और जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करने का शुभ अवसर भगवान ने दिया है इसके लिए हम स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं आगे भी जरूरतमंद की सेवा का प्रयास हमारे द्वारा लगातार किया जाता रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल और उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा ने कहा कि इन मासूम बच्चों की खुशियां बढ़ाने के लिए आप सभी ने समय दिया। उसके लिए आप सबका बहुत बहुत आभार हमारे द्वारा प्रतिवर्ष इन मासूम बच्चों के साथ दीवाली मनाई जाती है। विगत वर्ष भी अनाथ आश्रम में हमारे द्वारा दीवाली मनाई गई थी। इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन और रोटरी क्लब सदस्यों के सहयोग से सभी बच्चों को दुकान से उनके नाप के हिसाब से नए रंग बिरंगे अच्छी कंपनी के रेडीमेड कपड़े दिलवाए गए जिससे बच्चों की दीवाली भी और रंगीन हो गई।
हेल्पिंग हैंड्स ने निर्धन बच्चों के साथ मनाई दिवाली
कपड़े, मिठाई, पटाखे बांटकर मनाई खुशियां
