रायगढ़। शहर की सामाजिक सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष मनीष जायसवाल व सचिव नयन अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में शहर के प्रतिभावान कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से विगत दिवस तीन वर्गों में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया और एक से बढक़र एक इंटरनेट साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए अपने मनोभाव के खूबसूरत विचारों को चित्र के माध्यम से अभिव्यक्त कर समाज के लोगों को संदेश दिए। वहीं इन बच्चों की बनाई गई तस्वीर की उपस्थिति सभी लोगों ने बेहद सराहना की।
इनका किया गया सम्मान
आज शाम पांच बजे शहर के रोटरी क्लब चौक में क्लब के सदस्यों ने चित्रकला में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले होनहार बच्चों के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि संगीता रतेरिया, अंबर (फोमो गिफ्ट) अध्यक्ष मनीष जायसवाल, प्रो रामजी लाल अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में किया गया। वहीं क्लास 6 से 8 वीं वर्ग में प्रथम अनीश मिश्रा, द्वितीय सुशांत शुक्ला, तृतीय अभिराज मिश्रा व प्रशंसनीय में आराध्य कंकरवाल, प्राची मेहर, नीति केशरवानी, क्लास 9 से 12 वीं वर्ग में प्रथम कृतिका प्रधान, द्वितीय विशाल प्रधान, तृतीय महक देवांगन व प्रशंसनीय में सार्थक यादव, सौम्य साहू, विनिता यादव इसी तरह सीनियर 12 वीं क्लास में प्रथम वाई लक्ष्मी, द्वितीय अंकिता टंडन, तृतीय दिपांशु सिंह राजपूत, प्रशंसनीय में श्वेता सिदार, कृष्णा अग्रवाल, राजनंदनी शर्मा और अन्य सभी होनहार उभरते कलाकारों को रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता रतेरिया (फोमो अंबर) की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह निर्णायक टीम से जिले के मशहूर आर्टिस्ट मनोज श्रीवास्तव, सुप्रसिद्ध आर्टिस्ट स्वाती पांडा, श्रीकांत दीक्षित का विशेष भूमिका रही व इनको भी सम्मानित किया गया।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, प्रो रामजी लाल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, उमेश थवाईत, नीरज गुप्ता, प्रकाश मसंद, उत्पल जायसवाल, गिरधर खेमका साहेब सिंह सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं सचिव नयन अग्रवाल ने आभार प्रकट करते हुए सभी होनहार बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। और संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रसिद्ध आर्टिस्ट मनोज श्रीवास्तव ने शानदार ढंग से किया।
शहर के प्रतिभावान चित्रकारों का किया गया सम्मान
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल
