बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन में एक नई पहल की गई है। प्लेटफार्म संख्या 01 स्थित महिला प्रतीक्षालय के सामने ऑटोमैटिक सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की स्थापना की गई है, जिसका एक महिला यात्री के कर कमलों से विधिवत शुभारंभ कराया गया। यह मशीन विशेष रूप से महिला यात्रियों, नवजात शिशुओं के साथ यात्रा कर रही माताओं एवं बुजुर्ग महिलाओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित की गई है। इसके माध्यम से महिला यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में सुलभ एवं स्वच्छ सैनिटरी नैपकिन तुरंत उपलब्ध होगी।
मशीन की प्रमुख विशेषताएं
ऑटोमैटिक मशीन द्वारा मात्र कुछ रुपए में तत्काल सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता। क्यूआर कोड से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा। 24म7 सुगम उपयोग हेतु स्थापित। महिला प्रतीक्षालय के सामने सुरक्षित एवं सुविधाजनक स्थान पर स्थापितद्ध यह स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं महिला सम्मान की दिशा में सराहनीय पहल है।
अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे केवल यात्रा का साधन नहीं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान का संरक्षक है। बिलासपुर मंडल सदैव यात्रियों, विशेषकर महिलाओं के लिए सुविधाओं के उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है। इस सुविधा के प्रारंभ होने से बिलासपुर स्टेशन पर यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को एक बेहतर, सुरक्षित एवं गरिमापूर्ण यात्रा अनुभव प्राप्त होगा। रेलवे प्रशासन सभी महिला यात्रियों से आग्रह करता है कि इस सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करें एवं जागरूकता फैलाने में सहयोग करें।
बिलासपुर स्टेशन में ऑटोमैटिक सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का किया शुभारंभ
महिला, नवजात शिशु एवं बुजुर्ग महिला यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा एक और सशक्त कदम
