रायपुर। प्रदेश इस बार अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा। भाजपा जश्न के साथ ही इसे गर्व और पहचान का उत्सव बनाने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार ने इस बार राज्योत्सव को 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन करने का फैसला लिया है। दरअसल, 1 नवंबर से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य आयोजन होंगे। पीएम मोदी इस बार राज्योत्सव में शामिल होंगे। जबकि समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति मौजूद रहेंगे। राज्योत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। डिप्टी सीएम अरुण साव सोमवार को अटल नगर स्थित राज्योत्सव स्थल पहुंचे थे। डिप्टी सीएम ने मौके पर पर मौजूद अधिकारियों से कार्यक्रम स्थल का ड्राइंग डिजाइन देखा और अफसरों को सुरक्षा, बैठक व्यवस्था और पॉर्किंग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। राज्योत्सव में हर दिन एक अलग थीम के साथ कार्यक्रम होंगे। गांव से लेकर शहर तक और पंचायत से लेकर राजधानी तक, हर स्तर पर छत्तीसगढ़ को उसकी जड़ों से फिर जोडऩे की कोशिश होगी। राज्योत्सव के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में बनने जा रहे नए विधानसभा भवन का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही रायपुर को मिलेगा नया पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर, कई विकास योजनाओं का तोहफा भी। पीएम मोदी अपने इस दौरे में रायपुर को नया पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय भी सौंपेंगे।
इसके अलावा वे सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। राज्य सरकार ने इन कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक, हर पहलू को भव्य और जनभागीदारी से भरपूर बनाने की कोशिश हो रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा ने 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल की है। 2018 में एकतरफा जीतने वाली कांग्रेस इस बार सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गई। जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 1 सीट मिली है। ऐसे में बीजेपी की सरकार के पहले राज्योत्सव को सरकार एक नए छत्तीसगढ़ की शुरुआत के तौर पर पेश करने जा रही है।
राज्योत्सव स्थल का डिप्टी सीएम साव ने किया निरीक्षण
ड्रांइग डिजाइन देखी, बैठक व्यवस्था और सुरक्षा के दिए निर्देश



