रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायगढ़ इकाई के अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष मनोज बेरीवाल एवं प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रायगढ़ मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक से भेंट कर स्थानीय व्यापारियों और कारोबारियों के लिए छोटे मूल्यवर्ग के सिक्कों की उपलब्धता को लेकर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में चेंबर पदाधिकारियों ने यह प्रस्ताव रखा कि बैंक में एक विशेष काउंटर स्थापित किया जाए, जहाँ से व्यवस्थित रूप से छोटे मूल्यवर्ग के सिक्कों का वितरण हो सके। मुख्य प्रबंधक ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया और इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने पर सहमति दी।
निर्णय लिया गया है कि आगामी मंगलवार, 14 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रायगढ़ मुख्य शाखा में छोटे मूल्यवर्ग के सिक्कों का वितरण प्रारंभ किया जाएगा। यह वितरण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायगढ़ इकाई के सहयोग से सम्पन्न होगा। इस दौरान 1, 2, 5, 10 और 20 के सिक्के उपलब्ध कराए जाएंगे तथा प्रत्येक फर्म या व्यवसायी को अधिकतम पाँच हजार रुपये तक के सिक्के दिए जाएंगे।
त्यौहारों के इस व्यस्त मौसम में छोटे मूल्यवर्ग के सिक्कों की कमी से व्यापारियों और ग्राहकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस पहल से न केवल बाजार में लेन-देन की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा। चेंबर ने सभी व्यापारियों और कारोबारियों से अनुरोध किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाएँ और त्यौहारों के अवसर पर इस व्यवस्था का अधिकतम लाभ लेकर अपने व्यवसाय को सुगमता से आगे बढ़ाएँ।
सिक्को की उपलब्धता को लेकर चेंबर ने की बीएम से चर्चा
एसबीआई में विशेष काउंटर लगाने की रखी मांग
