रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली सडक़ दुर्घटना की खबर सामने आई है। प्रत्यक्ष दर्शयो के बताये अनुसार कापू धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित मिरीगुड़ा गांव के पास आज दोपहर एक सवारी से भरी हर्ष वासुदेव बस ने तेज रफ्तार में जा रही बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाईक चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं महिला को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाईक बस के अंदर समा गई टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सवार महिला और पुरुष दोनों बस कि चपेट मे आ गए। हादसे के बाद लोगों कि भीड़ जमा हो गई। हादसे में पुरुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही महिला को धरमजयगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की गति इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल बस के अंदर समा गई और मोटरसाइकिल सवार पुरुष के शव के चीथड़े सडक़ पर बिखर गए। वही बस के टक्कर से महिला दूर फेका गई जिसके कारण महिला को भी चोट आई है. सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को धरमजयगढ़ हॉस्पिटल पंहुचा दिया गया है वही मृतक पुरुष के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार धरमजयगढ़ हॉस्पिटल मे बाइक सवार महिला भी जिंदगी और मौत कि लड़ाई लड़ रही है। उचित उपचार के लिए रायगढ़ रिफर करने कि बात सामने आ रही है।
बेकाबू बस ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर
मोटरसाइकिल चालक की मौत, महिला गंभीर
