रायगढ़। शुक्रवार को सुबह रूमकेरा के ऊपरमुड़ा तालाब में एक ग्रामीण की लाश तैरती हुई मिली है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उक्त घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रूमकेरा के ऊपरमुड़ा पुलिया के पास स्थित तालाब की तरफ शुक्रवार को सुबह गांव वालों ने गए तो देख कि तालाब में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव तैर रहा है। जिससे इसकी सूचना गांव में फैलते ही वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, इससे घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही वहां पुलिस टीम पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया। इसके बाद पूछताछ करने पर मृतक की पहचान पतरापाली निवासी गंगाराम सारथी (52 साल) के रूप में उसकी शिनाख्त हुई। इससे पुलिस ने शव को अस्पताल भेजते हुए मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मृतक की मौत पानी में डूबने से होने की आशंका है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
तालाब में तैरते मिली ग्रामीण की लाश
