पुसौर। शरदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पुसौर द्वारा आयोजित मां दुर्गा की चैतन्य झांकी संपन्न हुई जिसमें राजयोगिनी, तपस्विनी ब्रह्माकुमारी लेखिका बहन दुर्गा बनी अर्थात दुर्गुणों का नाश करने वाली रोशनी बहन लक्ष्मी अर्थात धन धान्य से परिपूर्ण करने वाली स्नेहा बहन सरस्वती अर्थात विद्या देने वाली और ज्ञान गंगा अर्थात ज्ञानामृत का वरदान देने वाली ब्रह्मकुमारीज बहनें जब देवियों के रूप में विराजित होती है तो यह निर्णय करना मुश्किल हो जाती है कि यह सजीव है या जड़ मूर्तियां इनके सम्मुख बैठने से मानसिक शांति के साथ साथ बेहद आत्मीयता और अलौकिकता की अनुभूति होती है वर्तमान में जब चारों ओर अनाचार, पापाचार एवं भ्रष्टाचार का बोलबाला है तब यदि हम सभी अपने आसपास के लोगों में देवी देवताओं का स्वरूप देखें तो समाज में फैली नकारात्मकता को रोका जा सकता है ब्रह्माकुमारीज़ बहनों द्वारा प्रस्तुत यह झांकी इस गूढ़ संदेश को बहुत सुंदरता से जन जन तक पहुंचा रही है। इसके साथ ही साथ संस्था प्रमुख राजयोग शिक्षिका जेमा बहन एवं सीता बहन द्वारा नगरवासियों को तनाव मुक्त एवं खुशनुमा जीवन हेतु नि:शुल्क सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन कोर्स हेतु स्थानीय सेवा केंद्र में आमंत्रित किया गया।



