रायगढ़। शहर के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह बड़ी भव्यता के साथ मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सत्तू, समाजसेवी गोपाल अग्रवाल, नरेश अमलडीया व छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के अध्यक्ष कान्हा बरेठ की अभिनव पहल से सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मयंक मिश्रा व विशिष्ट अतिथि निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने दीप प्रज्वलित कर बेहद ही खुशनुमा माहौल में किया। वहीं इसके पश्चात मंचासीन समाजसेवी राधेश्याम लेंध्रा, समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल उपाध्यक्ष,अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सत्तू व सभी अतिथियों का आत्मीय सम्मान समाजसेवी गोपाल अग्रवाल, समाजसेवी मुकेश मित्तल ने गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर आत्मीय सम्मान किया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने सारगर्भित उद्बोधन में अध्यक्ष मयंक मिश्रा आईपीएस ने उपस्थित सभी वरिष्ठजन को नमन करते हुए कहा कि आज हम सब जिस मकाम पर पहुँचे हैं। इसका सारा श्रेय हमारे घर और समाज के वरिष्ठजनों का है। इसलिए हमेशा हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य बनता है कि अपने बुजुर्गों का हृदय से सम्मान करें। उनका हर अनुभव जीवन का सार अमृत सा है। इसलिए अपने जीवन को कृतार्थ करने उनकी बातों को अवश्य आत्मसात करें।
इसी तरह विशिष्ट अतिथि निगम कमिश्नर बृजेश सिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि हम वरिष्ठजनों की उंगलियों को पकडक़र ही सबसे पहले जीवन में चलना सीखते हैं और युवा होते तक उनसे बहुत कुछ सीखते हैं तब हमारे जीवन की दशा व दिशा दोनों बदलती है। ऐसे सम्मानीय बुजुर्गों की बातों को हमेशा महत्व देते हुए हम सब उनका अवश्य सम्मान करें ताकि भावी पीढ़ी भी इस पथ में चलें और हमारे समाज व देश में अच्छा माहौल निर्मित हो।
106 वरिष्ठजनों का किया गया सम्मान
वरिष्ठ जन सम्मान समारोह कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले से आए लगभग 106 वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया व उपहार दिया गया। वहीं 93 वर्षीय प्रियदर्शन पटेल का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आए वरिष्ठजनों की आँखें स्नेह और सम्मान पाकर सजल हो गईं व सभी ने इस भव्य आयोजन की बेहद सराहना की।
इनका रहा योगदान
वरिष्ठ जन सम्मान समारोह के आयोजन को सफल बनाने में धर्मशाला के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल सत्तू, समाजसेवी गोपाल अग्रवाल, नरेश अमलडीया, छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ अध्यक्ष कान्हा बरेठ, समाजसेवी मुकेश मित्तल सहित सभी सदस्यों का साथ ही वरिष्ठजनों के भोजन की व्यवस्था में नंदकिशोर अग्रवाल एनआर और उपहार संतोष अग्रवाल सत्तू सेठ का बहुमूल्य योगदान रहा। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रसिद्ध उद्घोषिका शिक्षिका पुष्पांजलि दासे ने शानदार ढंग से किया व आभार प्रकट समाजसेवी गोपाल अग्रवाल ने किया।
जीवन का सार अमृत सा हमारे वरिष्ठजनों का अनुभव : मयंक मिश्रा
मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में वरिष्ठजन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
