रायगढ़। शहर के सांवरिया हाइट्स में शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व की खुशी में नवरात्रि पर्व पहले ही दिन से श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी नवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर गरबा महोत्सव का आयोजन कार्यक्रम श्रीमती शारदा मिश्रा के मार्गदर्शन में भव्यता से किया जा रहा है। प्रतिदिन गरबा स्थल में माता भवानी की सुबह व शाम के समय महाआरती की जा रही है। वहीं रात में माता के मधुर भजन गीतों संग युवतियाँ, बच्चे व महिलाएँ गरबा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर गरबा डांडिया का आनंद नवरात्रि के पहले दिन से ले रही हैं। गरबा महोत्सव का यह शानदार आयोजन महानवमीं पर्व तक अनवरत चलता रहेगा।
भव्यता देने में जुटे सदस्य
गरबा महोत्सव के आयोजन को भव्यता देने में डॉन्स डायरेक्टर रानू पटेल, निक्की नायक,श्रद्धा नायक, रानू पटेल, अर्चना दुबे, खुशी सोनी, उर्मिला भगत, सारिका कलमाकर, सुषमा पटेल, अनीशा धार्मिक, माला मजूमदार, रीना नायक, परमेश्वरी वर्मा, खुशबू सोनी, बुलबुल शर्मा अमृता सिंह,सुलोचना, रीता अग्रवाल, सीमा बघमारे, निवेदिता मिश्रा, सोनिया शर्मा, स्वीटी शर्मा श्रीमती जयनाथ, उषा शर्मा, छोटी, निके,हिमांशी, पीशु,दर्शील,परी, चीकू.सुन्नी, आदु, आकृति और अन्वी पटेल, खुशी शर्मा, जान्हवी शर्मा सहित सभी श्रद्धालु जुटे हुए हैं। वहीं इन दिनों सांवरिया हाइट्स परिसर में अत्यंत ही आध्यात्मिक खुशी का माहौल है।
सांवरिया हाईट्स में गरबा महोत्सव की धूम
युवतियां, बच्चे और महिलाएं उत्साह से ले रहीं भाग
