रायगढ़। जिले में एक युवक की लाश उसकी ससुराल के बगल आंगन में खून से लथपथ हालत में मिली थी। मामले में हत्या की आशंका पर पुलिस ने जांच शुरू की और अपने ही दामाद की हत्या के आरोप में ससुर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव के ग्राम गाला निवासी 28 वर्षीय बलराम सारथी का अपनी पत्नी हेमलता सारथी के साथ घरेलू विवाद चल रहा था। परिवार वाले विवाद के चलते हेमलता को बच्चों सहित मायके बरपाली ले आए थे। इसी दौरान बलराम भी 21 सितंबर को ससुराल पहुंच गया। बुधवार को गांव में पंचराम राठिया के घर की परछी में बलराम की लहूलुहान हालत में लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसडीओपी सिद्धांत तिवारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से सिर और चेहरे पर हमला कर बलराम की हत्या की है। मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। इसी दौरान पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।
मृतक के ससुर पर हुआ संदेह
फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की जांच में मृतक के ससुर रामस्वरूप सारथी (56 वर्ष) पर पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद रामस्वरूप समेत अन्य संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रामस्वरूप ने अपनी बेटी के साथ मारपीट का बदला लेने की नीयत से साजिश रचकर बलराम की हत्या करवाई। रामस्वरूप ने अपने पड़ोसी देवनंदन राठिया (21 वर्ष) और गांव के ही एक नाबालिग के साथ मिलकर बलराम को घर बुलाया और उस पर डंडा व टांगी से जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद सबूत छुपाने की नीयत से खून के धब्बों को भी साफ कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से टांगी और बांस का डंडा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं, नाबालिग आरोपी को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
जुल्मी दामाद को ससुर ने उतारा मौत के घाट
प्रताडि़त बेटी व नवासों के आंसु ने बनाया हत्यारा, बरपाली ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का हुआ खुलासा, नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
