रायगढ़। कोतरा रोड थाना क्षेत्र में आज फिर एक बार सडक़ हादसे के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। जानकारी के अनुसार स्कूटी और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गोसाई गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस लापरवाह बनी हुई है।
ग्रामीणों ने सडक़ पर बैठकर घंटों तक आवागमन बाधित रखा, जिससे लंबा जाम लग गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाने की कोशिश की। वहीं घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग और इस मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जो करीब तीन घंटे तक चला। आखिरकार पुलिस और प्रशासन की समझाईश और आश्वासन के बाद ग्रामीणों के द्वारा जाम को हटाया गया।
जिंदल पार्किंग के पास डंपर ने स्कूटी को रौंदा
चार साल का बच्चा आईसीयू में, मां गंभीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम



