बिलासपुर। भारतीय रेल में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है। वर्ष 2025 में 18 अगस्त से 17 नवम्बर तक आयोजित इस अभियान के अंतर्गत बिलासपुर मंडल में सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी थीम पर सतर्कता एवं जागरूकता से जुड़ी विविध गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग द्वारा मंडल वाणिज्य कार्यालय एवं बिलासपुर स्टेशन परिसर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों-बुकिंग ऑफिस, यात्री प्रतीक्षालय, केटरिंग स्टॉल तथा ट्रेनों में—रैली, वार्तालाप एवं संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से ‘ईमानदारी – एक जीवन शैली’ का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया। इस दौरान रेल कर्मचारियों एवं यात्रियों को पारदर्शिता, भ्रष्टाचार-निवारण तथा नैतिक मूल्यों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित इन गतिविधियों का उद्देश्य आम जनता और रेल कर्मियों में सतर्कता के प्रति सजगता बढ़ाना तथा कार्यसंस्कृति में ईमानदारी और उत्तरदायित्व की भावना को और मजबूत करना है।