रायगढ़। ग्राम बड़े भंडार, तहसील पुसौर में अडानी पावर लिमिटेड पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि 28 फरवरी 2024 को राजस्व अधिकारियों द्वारा किए गए सीमांकन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कंपनी ने तालाब, नहर और अन्य सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। इसमें खसरा नंबर 54/4 (0.045 हेक्टेयर), खसरा नंबर 2ध्1 (0.227 हेक्टेयर) समेत कई हिस्से शामिल हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने सडक़ और नहर मार्ग को भी बाधित किया है, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा कंपनी द्वारा सीमांकन रिपोर्ट के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि तत्काल कंपनी का अवैध कब्जा हटाया जाए। सीमांकन रिपोर्ट के आधार पर भूमि को मुक्त कराया जाए। दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाए। मामला कलेक्टर रायगढ़ के संज्ञान में है,ग्रामीणों ने चेतावनी दी है,कि यदि जल्द ही कब्जा नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
अडानी पावर लिमिटेड पर अवैध कब्जे का आरोप
ग्रामीणों ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग



