रायपुर। जनसंपर्क विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ श्रीमती रीनू ठाकुर का कल 19 सितंबर को मुंबई में निधन हो गया है। वेहद सरल स्वभाव की मिलनसार श्रीमती रीनू ठाकुर अधिवक्ता सूरज मिश्रा की पत्नी और टीआई आदित्य व अनुराधा ठाकुर की बहन थी। उनकी निधन की खबर लगते ही जनसंपर्क विभाग में शोक लहर दौड़ गई, बताया जाता है कि श्रीमती ठाकुर मिलनसार स्वभाव के कारण उनकी पूरे विभाग में एक अलग छवि थी। उनका अंतिम संस्कार कल 21 सितंबर रविवार को सुबह दस बजे मारवाड़ी श्मशान घाट में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रीमती रीनू ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे कर्तव्यनिष्ठ और सौम्य स्वभाव की अधिकारी थी, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांती दे और परिवार को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। वहीं जनसंपर्क विभाग के कमिश्नर रवि मित्तल ने भी शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को ढांढस बंधाया। इसके अलावा जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है।
सहायक संचालक श्रीमती रीनू ठाकुर निधन
सीएम साय ने किया शोक व्यक्त
