रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने 19 सितंबर को ढिमरापुर क्षेत्र में कार्रवाई कर नशे का कारोबार करने वाले युवक को दबोच लिया। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को सूचना मिली थी कि पुरानी बस्ती ढिमरापुर निवासी मोहम्मद जैकी खान अपने घर पर नशीली बुट्रम इंजेक्शन रखकर युवकों को नशे के रूप में बेच रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसआई ऐनु देवांगन व हमराह स्टाफ के साथ मकान की घेराबंदी कर दबिश दी गई। इस दौरान मकान के सामने मौजूद 3-4 नाबालिग लडक़े पुलिस को देखकर भाग निकले, जबकि अंदर बैठे युवक ने अपना नाम मोहम्मद जैकी खान पिता मोहम्मद फिरोज खान उम्र 23 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ढिमरापुर बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी में 23 नग नशीली इंजेक्शन, 2 नग निडिल सीरिंज और 400 रुपये नगदी जब्त किए। बरामद इंजेक्शन की कीमत 5,750 रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उड़ीसा के कनकतुरा से एक व्यक्ति हर दो-तीन दिन में 10-15 पैकेट लाकर देता है, जिनमें प्रत्येक पैकेट में 5 इंजेक्शन रहते हैं। आरोपी अपने पिता मोहम्मद फिरोज खान के साथ मिलकर इन्हें युवकों को खतरनाक नशे के तौर पर बेचता था। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 123, 275, 286 बीएनएस और 77 जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मोहम्मद जैकी खान को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जिले में पुलिस नशे के विरूद्ध लगरातार कार्रवाई से क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों में हडक़ंप मचा हुआ है।