रायगढ़। नगर के बीचों-बीच बीटीआई चौक पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र बीती रात चोरों का निशाना बन गया। जानकारी के अनुसार, चोरों ने देर रात सेंटर का शटर उठाया और अंदर रखे करीब 70 हजार रुपये नगद समेटकर फरार हो गए। पूरी वारदात को चोरों ने इतनी सहजता और बेखौफी से अंजाम दिया कि जाते-जाते शटर को फिर से गिराकर सब कुछ सामान्य दिखाने की कोशिश भी की।
सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर स्विफ्ट कार से मौके पर पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से गाड़ी में बैठकर निकल गए। जिस इत्मीनान से उन्होंने यह काम किया, उससे यह स्पष्ट है कि अपराधियों को कानून-व्यवस्था का कोई भय नहीं रह गया है। घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया है और चोरों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
व्यापारियों और नागरिकों में आक्रोश
इस चोरी की घटना के बाद व्यापारियों और आम नागरिकों में रोष है। स्थानीय व्यापार मंडल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है। आए दिन होने वाली वारदातें व्यापारियों की सुरक्षा और आजीविका के लिए बड़ी चिंता का विषय बन चुकी हैं। नागरिकों का कहना है कि यदि पुलिस गश्त और निगरानी को और कड़ा नहीं किया गया, तो अपराधियों के हौसले और भी बुलंद हो जाएंगे। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नगर और आसपास के बाजार क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, सीसीटीवी निगरानी को और प्रभावी बनाया जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र में चोरों ने बोला धावा
हजारों रुपए नगदी लेकर हुए रफुचक्कर
