रायगढ़। शहर के अग्रोहा भवन में महाराजा अग्रसेन जयंती की खुशी में विविध प्रतियोगिता व एक से बढक़र एक मनोरंजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें अग्र समाज के सभी उम्र के लोग अपनी प्रतिभा की शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं। आज कार्यक्रम के सातवें दिन आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत सथिया छाबड़ी, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, हास्य ठिठोली खोडिया सहित अनेक मनभावन कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। जयंती में ऑडिटोरियम में होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कल 19 सितंबर शुक्रवार शाम प्रारंभ हो रहे हैं। जिसमें राजस्थानी लोक नृत्य और फैंसी ड्रेस का होगा आयोजन
सभी को भाया छत्तीसगढ़ी व्यंजन
दोपहर दो बजे अग्रोहा भवन में छत्तीसगढ़ी व्यंजन सामान्य वर्ग में प्रभारी सीमा रतेरिया, पायल अग्रवाल, रानू मित्तल, वंदना रतेरिया, हेमा जय अग्रवाल, ममता सतीश अग्रवाल, रोहिणी अग्रवाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं छत्तीसगढ़ी व्यंजन की खुशबू से अग्रोहा भवन सुवासित हो गया और उपस्थित लोगों ने छत्तीसगढ़ी लजीज व्यंजनों का स्वाद ले बेहद खुश भी हुए। इसी तरह शाम को चार बजे सामान्य वर्ग विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन प्रभारी प्राची अग्रवाल, लता अग्रवाल, संस्कृति अग्रवाल, पूजा सजन अग्रवाल, प्राची अग्रवाल के सानिध्य में हुई। जिसमें समाज के होनहार बच्चों ने विज्ञान मॉडल का शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर उपस्थिति लोग खुश हुए साथ ही इनकी प्रदर्शनी की सभी ने सराहना भी की। इसी तरह शाम को शहर की महिला इकाई की सदस्यों ने भव्यता के साथ 108 दीपों से महाराजा अग्रसेन की महाआरती की जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
सथिया छाबड़ी से आगाज
अग्रोहा भवन में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 18 सितंबर को सुबह 11 बजे सथिया छाबड़ी से कार्यक्रम का आगाज हुआ प्रभारी दर्पणा सिंघल, मीना बेरीवाल, किरण मित्तल, संतोष चिराग, मंजू डालमिया, रेखा गुप्ता, कांता अग्रवाल, ममता कमल अग्रवाल व विनीता मित्तल के सानिध्य में हुई। जिसमें उत्साह से महिलाओं की टीम ने भाग लेकर अपने हुनर से लोगों को निहाल किया।
खोडिय़ा की प्रस्तुति ने बांधा समां
अग्रोहा भवन में आयोजित शाम 5 बजे का हास्य ठिठोली का शानदार कार्यक्रम खोडिय़ा सभी के लिए अत्यंत ही खास रहा यह मनोरंजनात्मक कार्यक्रम प्रभारी किरण अग्रवाल (राधे) वंदना दिनेश अग्रवाल, संगीता रतेरिया, लक्ष्मी अग्रवाल, पिंकी गोयल, रितिका बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में हुई। जिसे देखकर उपस्थित लोग हँसते – हँसते लोटपोट हो गए व इस आयोजन की सभी ने बेहद सराहना की व हर प्रस्तुति पर जमकर तालियाँ बजती रही। वहीं शाम सात बजे अग्रोहा भवन में ही रील बनाओ फ्री स्टाइल की प्रतियोगिता प्रभारी आंचल रिषभ अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, शिल्पी कल्पेश अग्रवाल, निशु जिंदल व मोनिका अमलडीया के सानिध्य में हुई।
छोटे बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार वात्सल्य से झूम उठा भवन परिसर
मारवाड़ी थाली में छत्तीसगढ़ी व्यंजन दिखी छत्तीसगढ़ प्रदेश की पारंपरिक झलक, राजस्थानी लोक नृत्य और फैंसी ड्रेस के साथ ऑडिटोरियम के रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन कल से



