रायगढ़। रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा था और कई मंच में कहते भी आ रहे हैं, मैं विकास की राजनीति करता हुँ, आज उनकी कही बात सही साबित हो रही है। रायगढ़ शहर से लेकर उनके विधानसभा के अधिकांश क्षेत्रों में होनें वाले विकास से तस्वीर बदलने लगी है। स्थिति यह है कि कभी धूल उडाती सडक़ें आज चकाचक हो गई है और आवागमन के मार्ग प्रशस्त हो गए हैं। रायगढ़ शहर के अधिकांश सडक़ों की हालत भी बदली है जो कभी जर्जर हुआ करती थी। निगम क्षेत्र में पुल पुलियों में जगमगाती रोशनी, धूल मुक्त शहर, साफ व स्वच्छ इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बन चुका है। ओपी के लगातार प्रयास से रायगढ़ विधानसभा के लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ उनके मार्गदर्शन में निगम आयुक्त के कार्यो को भी सराहा जा रहा है।
विकास की राजनीति करने वाले रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में रायगढ़ शहर में अब हर ओर बदलाव की झलक नजर आने लगी है। रायगढ़ विधायक एवं मंत्री श्री चौधरी ने हमेशा जनता की समस्याओं को अपनी प्राथमिकता बताया और उनका निराकरण सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इसी के चलते आज रायगढ़ की गली मोहल्लों की सडक़ों से लेकर पुल-पुलियों, नालियों से लेकर गली-मोहल्लों तक विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। साथ ही उसकी सुंदरता साफ तौर पर देखी भी जा सकती है।
शहर की जनता बताते हैं कि पिछले कई वर्षों से शहर के अलावा शहर से बाहर जाने वाली सडक़ें काफी जर्जर थे जिसके चलते रोजाना छोटी-मोटी घटनाएं होती थी, साथ ही उड़ती धूल से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। एक लंबे अर्से बाद अब शहर के 30 से अधिक सडक़ों का निर्माण होनें से लोगों की परेशानी अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
शहर के लोगों का यह भी कहना था कि ओपी चौधरी के अलावा निगम आयुक्त की बेहतर पहल से अब अंधेरे से जूझती पुल पुलियों में रोशनी की भरमार हो गई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। साथ ही साथ कई सालों से जमी नालियों की साफ-सफाई कर भारी मात्रा में मलबा निकाला जा रहा है, जिससे बाढ़ और जलभराव की समस्या से राहत भी मिली है। लोगों ने बताया कि पहले शहर के अधिकांश गली मोहल्लों अलावा शहर के चौक-चौराहों में कचरों का अंबार नजर आता था आज की स्थिति में वहां की सुंदरता देखते ही बनती है। निगम आयुक्त ब्रिजेश सिंह क्षत्रीय के सहयोग से मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जो कहा था वह कर दिया। शहर विकास यही तक नही कई और विकास कार्य यहां जारी है। आने वाले कुछ सालों के भीतर रायगढ़ की दशा और दिशा पूरी तरह से बदलने वाली है। इस बात से इंकार भी नही किया जा सकता। ओपी चौधरी के इस प्रयास के चलते रायगढ़ के हर वर्ग के नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है। शहरवासी खुले मन से शहर सरकार के अलावा मंत्री ओपी चौधरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग यह कहने से भी नही चूक रहे मंत्री ओपी चौधरी ने जो कहा था वह करके दिखा दिया महज कुछ सालों के भीतर ही।
ओपी ने कहा था मै विकास की राजनीति करता हूं
रायगढ़ का हर कोना संवर रहा, विकास की मिशाल बन रहे ओपी चौधरी



