रायगढ़। धरमजयगढ थाना क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे नगर मे पानी मे डूबने से एक युवक कि मौत हो गई है।
मिली जानकारी अनुसार धरमजयगढ़ नगर के बेहरापारा वार्ड क्रमांक 9 मे स्थित तालाब मे डूबने से युवक कि मौत हो गई है मृतक की पहचान शिव पैंकरा के रूप में हुई है, जो बेहरापारा का ही निवासी बताया जा रहा है। वार्डवासियों ने घटना की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
तालाब में तैरती मिली युवक की लाश
