खरसिया। नगर की सामाजिक धार्मिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच शाखा खरसिया द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की 5149वीं जयंती के पावन उपलक्ष्य में नगर के सभी अग्रजनों को महाराज अग्रसेन जी की फोटो वितरण का कार्य आरंभ किया गया। मारवाडी युवा मंच के संरक्षक गिरधर गुप्ता व कमल गर्ग के मुख्यातिथ्य में अग्रसेन चौक में अग्रसेन जी की आरती कर फोटो विमोचन कर फोटो वितरण का कार्य आरंभ किया गया। महाराजा अग्रसेन ने सबसे पहले ‘एक ईंट और एक रुपया’ का विचार दिया, जिससे बहुत से लोगों का अपने घर और कारोबार का सपना साकार हो सका। आज हुआ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक गिरधर गुप्ता, नपा अध्यक्ष कमल गर्ग, राजेश घंसु, मुकेश मित्तल, मारवाड़ी युवा मंच का अध्यक्ष शुभम गर्ग, प्रहलाद बंसल, पार्षद दीपक तारा, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अजय रिंकू, प्रतीक अग्रवाल, राज बिहारी गुप्ता, आशीष पिलानिया, सूर्यदीप सपोस, आशीष पिलानिया, भरत दादू,गोविंद अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अमरीश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल सहित सैकड़ों अग्र समाज के लोग मौजूद रहे।