धरमजयगढ़। श्री कन्हैया लाल गुप्ता जी की स्मृति में उनके जयंती 6 सितंबर के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन उनके कर्मभूमि शासकीय प्राथमिक विद्यालय चारमार के प्रांगण किया गया। इस आयोजन में शिक्षक सम्मान समिति ने प्रत्येक विकास खण्ड से अपने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान शिक्षकों को सम्मानित किया। समारोह के गरिमा श्रीमती निद्रावती राधेश्याम राठिया, अनिल कुमार पैंकरा डाइट प्राचार्य धर्मजयगढ़, जोगी राम आर्य प्रधान छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा दुर्ग, डॉ रामकुमार पटेल प्रांतीय संचालक छत्तीसगढ़ आर्य वीर दल एवं विशिष्ट समाजसेवी, एस आर सिदार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ संतोष कुमार सिंह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा, घनश्याम गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी नवापारा टेंडा मुकुत राम गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता, एल पी तानडे प्राचार्य हाई स्कूल बोजिया, परमानंद पटेल प्राचार्य हायर सेकंडरी स्कूल पुसलदा भोलेश्वर राठिया सरपंच कटाईपाली सी, श्रीकान्त राठिया सरपंच छर्राटागर आदि अतिथि गण सहित ग्राम के वरिष्ठ जन मंचस्थ थे। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ रामकुमार पटेल ने कहा कि आयोजकों में देख रहा हूं कि राज्यपाल, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हैं और वे लोग इस भाव को जानते हुए सम्मान की कड़ी को श्री कन्हैया लाल गुप्ता जी की स्मृति के माध्यम से आगे बढ़ा रहे है यह बहुत ही अनुकरणीय पहल है। उनके जयंती को शिक्षक सम्मान समारोह के रूप में मना कर उनका परिवार और आयोजन समिति एक मिसाल कायम कर रहा है। समारोह को डाइट प्राचार्य अनिल कुमार पैंकरा ने संबोधित करते हुए बताया कि आपका यह सम्मान समारोह शिक्षकों को और अधिक बेहतर करने की प्रेरणा देता है आज हमारे बहुत से शिष्य इस मंच से सम्मानित हो रहे हैं उन्हें देखकर बहुत अच्छा लग रहा है जिन्हें हमने सिंचा था वे आज अपने कर्म क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्राप्त कर रहे हैं। संतोष कुमार सिंह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा ने कहा कि इतना सुन्दर आयोजन हो रहा है, जिसे देख कर मुझे लगता है कि आने वाले वर्षों में इसे विस्तार करना चाहिए, जिससे श्री कन्हैया लाल गुप्ता जी का कर्तव्य के प्रति लगन और कार्यशैली अधिक लोगों तक पहुंच कर लोगों को प्रेरित करे। एस आर सिदार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ ने कहा कि एक पिता के द्वारा दिए हुए संस्कार एक पुत्र में कैसे झलकता है यह उनके बेटे राजीव आर्य में स्पष्ट दिख रहा है इसी के फलस्वरूप यह आयोजन आपके समक्ष है। आयोजन को घनश्याम गुप्ता ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन सम्मान समारोह के संयोजक सच्चिदानन्द पटनायक ने किया। इस अवसर पर बरमकेला विकास खण्ड से दिनेश कुमार मिरि सहायक शिक्षक, वेदराम पटेल प्रधानपाठक, धरमजयगढ़ विकास खण्ड से अनिल कुमार गबेल व्याख्याता डाइट, विजय कुमार गुप्ता व्याख्याता, राजेंद्र कुमार राठिया अभ्यास शाला, नीलांबर प्रसाद वैष्णव प्रधान पाठक, घरघोड़ा विकास खण्ड से अखिलेश मिश्रा प्रधान पाठक, लिंगराज बेहरा शिक्षक, लवगलता खूंटे प्रधान पाठक, खरसिया विकास खण्ड से श्रीमती अर्चना राठौर सहायक शिक्षक, द्वारका प्रसाद साहू व्याख्याता, तमनार विकास खण्ड से श्रीमती विजया पंडा व्याख्याता, युगेन्द्र कुमार चौधरी सहायक शिक्षक,कमलेश कुमार देवता सहायक शिक्षक लैलूंगा विकास खण्ड से श्रीमती संत डहरिया व्याख्याता, श्रीमती दीप्ति रानी पटनायक, पुसौर विकास खण्ड से श्रीमती ओम कुमारी पटेल सहायक शिक्षक, श्रीमती आरती साहू सहायक शिक्षक, रायगढ़ विकास खण्ड से संतोष कुमार पटेल सहायक शिक्षक, रामप्रसाद बेहरा प्रधान पाठक, सुबल कुमार प्रधान सहायक शिक्षक, सारंगढ़ से श्रीमती नैना साहनी प्रधान पाठक, राजीव नयन पटेल सहायक शिक्षक, राजेश कुमार पटेल सहायक शिक्षक,जिला सक्ती डभरा से मुकेश कुमार साहू व्याख्याता,श्रीमती दुर्गा साहू सहायक शिक्षक को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। आयोजन में कान्हु राम गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुरेन्द्र पटनायक, श्रीमती सुभाषिनी पटनायक अच्युतानंद भोय, अश्विनी गुप्ता,नीलकंठ गुप्ता, चुलेस्वर भोय, श्रीमती गौरी गुप्ता, राजेश बेहरा, चूड़ामणि राठौर, पंकज पटनायक, मनोज कुमार गुप्ता बीआरसी भुनेश्वर पटेल सी एस सी निरंजन पटेल, विजय कुमार चौधरी उदय राम राठिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी के विद्यार्थी जनों एवं चारमार के प्रबुद्ध लोगों की विशेष भूमिका रही।