रायपुर। छत्तीसगढ़ के संयुक्त बंग समाज ने पश्चिम बंगाल की ञ्जरूष्ट सांसद महुआ मोइत्रा के बयानों पर तीखा विरोध जताया है। समाज का आरोप है कि महुआ मोइत्रा अपने राजनीतिक लाभ के लिए बार-बार बंग समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर रही हैं, जिससे पूरे देश में रह रहे शांतिप्रिय बंग समुदाय की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने सांसद पर कार्रवाई की मांग की है। समाज का कहना है कि महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर की गई कार्रवाई के विरोध में गैर-जिम्मेदाराना बयान दिए और देश के गृह मंत्री को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस मामले में गोपाल सामंतो ने माना थाने में स्नढ्ढक्र दर्ज करवाई है और सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है। बंग समाज ने चेतावनी दी है कि अगर महुआ मोइत्रा के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं होती, तो वे देशभर में आंदोलन करेंगे और लोकसभा अध्यक्ष व राष्ट्रपति से उनके निष्कासन की मांग करेंगे। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है कि वे महुआ मोइत्रा को सांसद पद से वापस बुलाएं और पूरे देश में रह रहे बंग समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करें।