रायगढ़। 40वें चक्रधर समारोह के तहत मोतीमहल परिसर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां पहला मैच दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और के पहलवान के बीच खेला गया। वहीं बुधवार को पहलवानों के बीच कुश्ती का फायनल दंगल होगा।
मंगलवार को मोतीमहल के सामने अखिल भारतीय और राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने भगवान हनुमान और राजा चक्रधर सिंह के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहला मैच 80 किलोग्राम से ऊपर के वर्ग में दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण और भिलाई के विजेंद्र के बीच खेला गया। जिसमें कई दांव पेंच लोगों ने देखे और इस प्रतियोगिता में दिल्ली के पहलवान प्रवीण विजेता बने।
दूसरा मैच 52 से 57 किलोग्राम वर्ग में रायगढ़ के राहुल चौहान और बिलासपुर के कृष्णकांत के बीच हुआ। जिसमें बिलासपुर के पहलवान कृष्णकांत ने जीत दर्ज की। इसी तरह अन्य पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दांव-पेंच दिखाया। वहीं बुधवार को कुश्ती का फायनल मुकाबला खेला जाएगा।
कुश्ती प्रतियोगिता में 85 पहलवान
कुश्ती प्रतियोगिता में राज्य स्तर के 48 से 52 किलो ग्राम के 7 पहलवान शामिल हुए है। इसी तरह 52 से 56 किलो ग्राम में 10 पहलवान, 56 से 61 किलो ग्राम में 9 पहलवान, 61 से 70 किलो ग्राम के 12 पहलवान एवं 70 से ऊपर के 7 पहलवान शामिल है। इसी के साथ ही अखिल भारतीय में 52 से 57 किलो ग्राम में 9 पहलवान, 57 से 62 किलो ग्राम में 7 पहलवान, 62 से 70 किलो ग्राम में 10 पहलवान, 70 से 80 किलो ग्राम में 6 पहलवान और 80 से ऊपर के 8 पहलवान शामिल हैं।
दिल्ली, हरियाणा और इंदौर के रेफरी
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रायगढ़ के विनोद शर्मा, दिल्ली के दीपक चहर, हरियाणा के विजेंद्र, इंदौर के राम यादव और विनोद यादव ने निभाई। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया।
दिल्ली-भिलाई के पहलवान के बीच मुकाबला
चक्रधर समारोह के कुश्ती प्रतियोगिता में 85 पहलवान दिखाएंगे दांव पेंच, फाइनल मुकाबला कल
