रायगढ़। 40 वें चक्रधर समारोह के पांचवें दिन 31 अगस्त को शास्त्रीय गायन, कथक, भरतनाट्यम, क्लासिकल डांस एवं गायन की प्रस्तुति होगी। जिसमें रायगढ़ की सुश्री आराध्या कुमारी सिंह शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगी। इसी तरह कार्यक्रम में कोरबा की सुश्री अश्विका साव द्वारा कथक, भिलाई की सुश्री आद्या पाण्डेय द्वारा भरतनाट्यम, रायगढ़ की सुश्री शैल्वी सहगल कथक पर अपनी प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सुश्री अन्विता विश्वकर्मा रायपुर क्लासिकल डांस प्रस्तुत करेंगी। वहीं दुर्ग की सुश्री एम.टी.मृन्मयी द्वारा भरतनाटयम, डॉ.कृष्ण कुमार सिन्हा राजनांदगांव द्वारा कथक एवं पुणे की डॉ.मेघा राव गायन पर अपनी प्रस्तुति देंगी।