सारंगढ़। कुल गुरु गोत्राचार्य कश्यप मुनि की पूजा अर्चना केशरबानी समाज द्वारा की गई।? जिसमें हमारे विजय केसरवानी बलौदा बाजार व प्रादेशिक अध्यक्ष श्रीमती विभा विजय केसरवानी विशिष्ट अतिथि रहे। उनके द्वारा दीप प्रज्वलितकर कश्यप मुनि व गजानन स्वामी की पूजा अर्चना की गई। उपस्थित सभी लोगों ने भी पूजाअर्चना की, मंचासीन नगर के संरक्षक विजेंद्र केसरवानी, सलाहकार राम कुमार बानी, कोषाध्यक्ष राजेश सेवा समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार थे। आये हुए अतिथि विजय केसरवानी का साल और श्रीफल तथा श्रीमती विभा जी को श्रृंगार का सम्मान श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। महा मंत्री निखिल बानी ने मंच संचालन किया। उपाध्यक्ष अविनाश, कोषा. नितिन, नरेन्द्र गणमान्य नागरिक महिला समिति के संरक्षक गण,पदाधिकारी व महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र केसरवानी तरुण समिति अध्यक्ष राहुल महा मंत्री साहिल तीनों समिती के समस्त पदाधिकारी गण और समस्त सदस्यों की उपस्थिति थी।
मंचासीन लोगों से हमें शुभा आशीष और बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुई। कश्यप जयंती ना कहकर जन्मोत्सव पर जोर डाला। सामाजिक उत्थान के बारे में भी प्रकाश डाले। श्रीमती रंजु ने स्वागत गीत से सभी का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि विजय एवं श्रीमती विभा ने सारंगढ़ के कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। महिलाओं का कार्यक्रम जिसमें शंकर पार्वती बने पूरे परिवार की झांकी,श्रीमती कोमल शंकर और श्रीमती पूजा पार्वती और प्यारे प्यारे बच्चोंको भी गणपति कार्तिकेश्वर और दो नन्हे बच्चों को शंकर पार्वती बनाकर बहुत ही सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई। यह झांकी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। महिलाओं में भजन, शायरी, हास्य कविता छग बोल, शिक्षा प्रद बातें और भी बहुत सारी प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें प्रथम श्रीमती मनीषा, द्वितीय भावना और तृतीय अंकिता तथा शांत्वना में स्मिता और राजश्री रही। इन सभी को पूरी महिला समिति ने बधाई प्रेषित किया व पुरस्कृत किया गयाश्रीमती शीला, राजेश्वरी, योगेश्वरी, तारामणि, अल्का और सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
फिर अंत में चिट के द्वारा तीज सुंदरी श्रीमती ज्योति केसरवानी बनी। इन्हें भी पूरी महिला समिति ने बधाई दी।कार्यक्रम देखकर प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती विभा ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किया। और पति देव के लिए गीत गायी।अंत में अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र ने वहां उपस्थित सभी को कश्यप जन्मोत्सव,तीज पर्व और गणेश पर्व की ढेर सारी बधाइयां दी,सभी लोगों को स्वल्पाहार कराकर कार्य क्रम का समापन किया गया। सच में 2025 का कश्यप जन्मोत्सव ऐतिहासिक व यादगार जन्मोत्सव रहा।
केसरवानी समाज ने मनाया कश्यप जन्मोत्सव व तीज उत्सव
