रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के मार्गदर्शन में पूरे जिले में वृहद पौधारोपण व वृक्षारोपण का महाअभियान किया जा रहा है। जिसमें समाज के लोग अपनी सहभागिता देते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक भी हो रहे हैं। इसी महाअभियान के अंतर्गत लॉयंस क्लब अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल, डॉ दयानंद अवस्थी व टीम प्रमुख रामनंदन यादव ने विगत 17 अगस्त को शहर के गुरुकुल
स्कूल नेतनागर में पौधारोपण का आयोजन किया।
बच्चों ने स्नेह से किया पौधारोपण
कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल परिसर में क्लब के सभी सदस्यों व रामदास टीम के सदस्यों ने पौधारोपण व वृक्षारोपण किया। वहीं स्कूली बच्चों में भी पौधारोपण व पर्यावरण के प्रति बेहद उत्सुकता व जागरूकता दिखी। उन्होंने भी अपने हाथों से फूलदार व फलदार पौधे का रोपण किए। पौधारोपण व वृक्षारोपण के महाअभियान को सफल बनाने में लॉयंस क्लब मिडटाउन अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, लॉयन डॉ दयानंद अवस्थी व क्लब के सभी सदस्यगण, रामदास द्रौपदी फाउंडेशन वृक्षारोपण महाअभियान टीम प्रमुख रामनंदन यादव, स्कूल संस्थापक अजय शर्मा, प्रिंसिपल मधु शर्मा, शिक्षक सविता दास, अनिता सिदार, अंजलि गुप्ता, अमृता गुप्ता, राजश्री गुप्ता सहित अनेक सदस्यों व स्कूली बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।
पौधों के प्रति स्नेह जताकर बच्चों ने किया पौधारोपण
गुरुकुल स्कूल नेतनागर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम
