रायगढ़। लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ ने भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में आध्यात्मिक कार्यक्रम के अन्तर्गत भक्ति की रात – श्याम बाबा के साथ भजन संध्या का यादगार आयोजन विगत 16 अगस्त की शाम छह बजे से अध्यक्ष पूनम सिंह के विशेष मार्गदर्शन में चंद्रपुर श्याम मंदिर में श्याम बाबा ट्रस्ट के सहयोग से किया। जो हर किसी के लिए बेहद खास आयोजन बना।
सदस्यों का आत्मीय स्वागत
श्याम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने सर्वप्रथम लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ अध्यक्ष लॉयन पूनम सिंह, कार्यक्रम प्रायोजक लॉयन लता डोरा, लॉयन डॉ सविता साव और उपस्थित सभी सदस्यों का बेहद आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात भगवान श्रीकृष्ण और श्याम बाबा की विधिवत पूजा अर्चना कर भजन संध्या का मनभावन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
खूबसूरत भजन संध्या आयोजन के अंतर्गत बॉलीवुड की उभरती गायिका छत्तीसगढ़ की बेटी दीपिका साव व उनके साथ मधुर फऩकार पीयूष मल्होरिया व शिवम पलोसिया ने जब आध्यात्मिक माहौल में खूबसूरत एक से बढक़र एक मधुर भजनों के गीत गुनगनाए तब उपस्थिति तमाम श्रद्धालुगण बेहद पुलकित होकर मीठे – मीठे भजनों के संग अत्यंत ही निहाल होकर झूमे।जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया व देर रात तक मीठे भजनों की बयार चलती रही। जिसका सभी ने आनंद लिया और कृष्ण जन्माष्टमी की खूबसूरत रात का हर लम्हा किसी के लिए यादगार बन गया।
भोजन प्रसादी से तृप्त हुए श्रद्धालु
भजन संध्या के यादगार आयोजन के पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को बड़े ही स्नेह पूर्वक भोजन प्रसादी परोसी गई। जिसमें लगभग पाँच सौ श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण जी और श्याम बाबा का प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बने। वहीं लोगों ने लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ के सभी सदस्यों को यादगार आयोजन के लिए हृदय से बधाई दी। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में लॉयंस क्लब प्राइड अध्यक्ष लॉयन पूनम सिंह, कार्यक्रम प्रायोजक लॉयन डॉ सविता साव, लॉयन लता अग्रवाल डोरा, सचिव डॉ नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ स्नेहा चेतवानी, पीकेएस डॉयरेक्टर पवन सिंह, सुप्रसिद्ध समाजसेवी रामधारी द्रोपदी फाउंडेशन चेयरमैन दीपक अग्रवाल डोरा सहित सभी सदस्यों व श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट चंद्रपुर के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
बाबा श्याम के मीठे – मीठे भजनों के संग निहाल होकर झूमे श्रद्धालु
लॉयंस क्लब प्राइड, रायगढ़ की यादगार पहल
