रायगढ़। जब-जब इस धरा में अत्याचार फैलता है तो जगत की खुशहाली व कल्याण के लिए ब्रम्हांड के महानायक भगवान श्री विष्णु जी पालनहार हर युग में अवतार लेते हैं। त्रेतायुग युग में रावण का अहंकार और अत्याचार मिटाने श्री राम के रुप में अवतरित हुए तो द्वापर युग में दुराचारी राक्षसी वृत्ति के कंस का वध करने के लिए भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि अर्द्ध रात्रि को भगवान श्री कृष्ण में अवतरित हुए और जगत का कल्याण किए हैं। तब से आज पर्यन्त उनका जन्मोत्सव को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के रुप सनातन धर्म के श्रद्धालुगण बड़ी श्रद्धा व अति उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं। जिसकी धूम भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में देखने को मिलती है। शहर में भी कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाने की परंपरा रही है। वहीं आज भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की अर्द्ध रात्रि को शहर के सभी मंदिरों व घरों में भगवान श्री कृष्ण के भक्तगणों ने बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया और समूचा अंचल जय श्री बांके बिहारी जी और जय – जय श्री राधे के पवित्र मंत्र से गुंजायमान हो गया।
कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की खुशी में सजा शहर
भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाने के लिए शहरवासी विगत एक सप्ताह से जुटे थे और शहर के सभी श्री कृष्ण मंदिर को आकर्षक मनभावन झालरों से सजाया गया है। जिसकी खूबसूरती शाम होते ही देखते ही बन रही है।
देश में प्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर का झूलाउत्सव
शहर के गौरीशंकर मंदिर का श्रीकृष्ण झूलाउत्सव पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहाँ विगत 75 वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को यादगार ढंग से मनाया जा रहा है। इस बार भी गौरीशंकर मंदिर ट्रस्ट के सभी श्रद्धालुओं द्वारा पूरे मंदिर को मनभावन झालरों से खूबसूरत ढंग से सजाया गया जिसकी शोभा हर श्रद्धालु के चित्त को आनंद से भर रही है।
वहीं मंदिर परिसर में सनातन धर्म के भगवान भगवान शंकर, गणेश जी, हनुमान जी, श्री कृष्ण नाग मंथन, यशोदा मैया सहित अनेक देवताओं की ऐसी मनोहारी झांकियाँ लगाई गई है। जिसे देख कर श्रद्धालुगण अत्यंत ही मुग्ध हो रहे हैं और अपने परिवार के साथ बढिय़ा सेल्फी फोटो भी ले रहे हैं। मंदिर में दर्शन – पूजन करने के लिए सभी राज्य के श्रद्धालुगण सुबह से रात तक पहुंच रहे हैं। समिति के सभी सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं की शानदार व्यवस्था के लिए महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग से बेरीकेट्स बनाए गए हैं।
साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर व बाहर में सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गई है व पुलिस विभाग और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण सुरक्षा को महत्व देते हुए अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। वहीं विगत दिवस वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने श्रीकृष्ण झूला उत्सव का दर्शन – पूजन कर शुभारंभ किया। जिसमें शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही।
मंदिर के बाहर लगा मेला
गौरीशंकर मंदिर के बाहर हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में मेला लगता है। इस बार भी मेला लगा है जहाँ लोग दर्शन पूजन करने के पश्चात सडक़ किनारे लगे स्टॉल में जाकर अपनी मनपसंद चीजों की खरीदारी कर मेले का आनंद ले रहे हैं।
जगह – जगह महाभंडारा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व में शहर के विभिन्न स्थानों में दूर दराज और अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं के लिए पुण्य का कार्य करते हुए शहर के सभी सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों द्वारा महाभंडारा का आयोजन किया जाता है। जहाँ लाखों लोग दर्शन – पूजन के पश्चात नि:शुल्क आयोजित महाभंडारा में प्रसाद, नाश्ते व अच्छा भोजन करते हैं। इस बार भी शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व संगठनों के लोगों द्वारा लाखों लोगों के लिए नि:शुल्क महाभंडारा का आयोजन किया गया है जो अनवरत तीन दिनों से चल रहा है। जहाँ लाखों श्रद्धालुगण सुबह से रात महाभंडारा में प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बन रहे हैं।
सर्वत्र भजन – कीर्तन की धूम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में शहर के श्री कृष्ण मंदिरों व घरों में भक्तगण सुबह व शाम को भजन – कीर्तन का आयोजन विगत तीन दिनों से कर रहे हैं। वहीं कई स्थानों में भजन आर्केस्ट्रा व अखंड श्री राधे – कृष्ण मंत्र का जाप किया जा रहा है। जिसका आनंद श्रद्धालुगण पवित्र मन से ले रहे हैं। वहीं आज अर्द्ध रात्रि में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के बाद भी मधुर भजन – कीर्तन का आयोजन सर्वत्र किया गया। जिससे पूरे शहर में आध्यात्मिक खुशी का माहौल रहा।
गौरीशंकर मंदिर में हुई जन्मोत्सव पूजा
आज भाद्ररपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शहर के गौरीशंकर मंदिर में सुबह से रात तक लाखों श्रद्धालुओं का जनसैलाब दर्शन – पूजन के लिए उमड़ा व श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही।वहीं अर्द्ध रात्रि का सभी भक्तों को विशेष इंतजार था जैसे ही रात बारह बजे पूरा मंदिर परिसर जय कन्हैया लाल की, जय श्री कृष्ण जी, जय श्री बांके बिहारी जी, जय श्री राधे के पवित्र मंत्र से गुंजायमान हो गया और सुयोग्य विप्र गणों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि, घंटा बजा और पुष्प वर्षा के साथ भगवान श्री कृष्ण जी की विधिवत पूजा अर्चना की गई और उनको माखन मिश्री, मक्खन, पंजरी व छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया और उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया और यादगार ढंग से समिति के सभी सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाया।
सुबह से रात तक आध्यात्मिक खुशी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव देखने के लिए आज शहर में दूर दराज के अतिरिक्त अन्य राज्यों के श्रद्धालुगण भी पहुँचे जिससे शहर के श्री गौरीशंकर मंदिर और श्री श्याम मंदिर में सुबह से रात तक आध्यात्मिक खुशी का माहौल रहा और शहर में चहल पहल रही।
जीवन जीने का सूत्र दिए हैं श्री कृष्ण
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैतन्य स्वामी अग्नि शिखा ने सर्वप्रथम श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यों को इस भव्य महोत्सव के लिए बधाई दी और उन्होंने बड़े ही सहज सरल ढंग से हवा, खुशबू और दूध में मक्खन के अदृश्य रुप को समझाते हुए कहा कि जैसे अदृश्य इन चीजें सत्य है। ठीक वैसे ही भगवान श्री कृष्ण जी की महिमा भी परम सत्य है। आज से पाँच हजार वर्ष पहले उनका दिव्य अवतरण हुआ था और हम उनका जन्मोत्सव मनाते आ रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण जी ने गीता के माध्यम से संपूर्ण मानव समाज को जीवन जीने का सूत्र दिए हैं उसका अवश्य अध्ययन और पालन करना चाहिए तभी जीवन का कल्याण होता है। वहीं हम सभी सनातनी ऐसे ही भव्यता के साथ उनका जन्मोत्सव मनाएं और उनके दिव्य संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करें तभी संपूर्ण राष्ट्र व समाज का हित होगा।
महोत्सव को मिल रही भव्यता
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि बजरंग अग्रवाल अध्यक्ष के मार्गदर्शन में मंदिर का आधुनिक व्यवस्था के साथ नवरुप और भव्यता मिल रही है साथ ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की ख्याति भी बढ़ रही है जो हम सभी के लिए खुशी की बात है। वहीं उन्होंने श्री श्याम मंडल के सदस्यों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिए।
चित्ताकर्षक मनभावन पंडाल और झांकियां
श्याम बगीची परिसर में दस हजार वर्ग फुट में वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं। जहाँ मनभावन स्वचालित झांकियां पंचमुखी गणेश जी, कृष्ण द्वारा माखन चोरी, अशोक वाटिका,वीर बर्बरीक द्वारा शीश दान, हनुमान जी का सूर्य भक्षण, गौरा – गौरी पूजा, गोवर्धन पर्वत धारण, दिव्य कुंभ स्नान, जुरासिक पार्क, राम दरबार, होलिका दहन, गंगा जी का अवतरण, श्री कृष्ण द्वारा कंस वध, भगवान विष्णु जी की शेषशैय्या व विशेष आकर्षण आपरेशन सिंदूर की मनभावन झांकियां श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ लगाई जा रही है। इसी तरह मंदिर प्रांगण में लड्डू गोपाल झूला, राधा कृष्ण झूला, वृंदावन की मनमोहक बांके बिहारी जी की दर्शन झांकियां लगी हैं। जिनका शुभारंभ के पश्चात चैतन्य स्वामी अग्निशिखा महाराज और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अवलोकन किया। वहीं पहले ही दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण दर्शन – पूजन करने पहुंचे। ऐतिहासिक इस महोत्सव के तीसरे दिन तक लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुगण दर्शन – पूजन कर झांकियों का आनंद ले चुके हैं और रोज सुबह से रात तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग रही है साथ ही लोग मनभावन झांकियों के अपनी सेल्फी भी ले रहे हैं। वहीं श्याम बगीची में लगाए गए मनभावन झांकियों की और समुचित व्यवस्था की सर्वत्र सराहना हो रही है।
जय श्री श्याम से गुंजायमान हुआ श्याम बगीची
शहर के श्री श्याम मंडल रायगढ़ की पहल से अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा के विशेष मार्गदर्शन में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में विगत 14 से 18 अगस्त तक 27 वाँ ऐतिहासिक एवं यादगार पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ विगत 14 अगस्त की शाम छह बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आज वृंदावन से पधारे गुरु चैतन्य स्वामी अग्नि शिखा और विशिष्ट अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री व जनप्रिय रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शंख, घंटा व महाआरती के साथ किया। इसके पश्चात श्री श्याम मंडल रायगढ़, श्याम सखी मंडल, श्याम इकाई की सदस्यों और खरसिया के श्री श्याम भक्तों ने स्वामी अग्निशिखा व वित्त मंत्री ओपी चौधरी, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू की व अन्य गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही।
जगह – जगह हांडी फोड़ प्रतियोगिता
भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में शहर के श्रद्धालुओं द्वारा अनेक स्थानों में दही मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।वहीं इस बार भी आज अष्टमी तिथि जन्माष्टमी पर्व को शहर के सुभाष चौक, प्राचीन श्री दीनेश्वर महादेव मंदिर हंडी चौक व अन्य स्थानों में सनातन पंरपरा के अनुसार भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी व शहरवासियों ने भरपूर आनंद लिया और समूचा अंचल जय कन्हैया लाल की के जयकारे से गुंजित हो गया।
18 को होगा समापन
पाँच दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन आगामी 18 अगस्त को विशिष्टगणों की उपस्थिति में होगा। पाँच दिवसीय ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के ऐतिहासिक व यादगार आयोजन को भव्यता व सफल बनाने में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, सचिव आनंद गर्ग, उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, सहसचिव जयप्रकाश गोयल, सचिन बंसल, नरेंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गजेन्द्र गर्ग, पवन शर्मा आरटीओ, संजय अग्रवाल, अनिल गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल महेश सिंघानिया, सचिन अग्रवाल, संजय पत्थगाँव मनोज बेरीवाल, शिव थवाईत, सीए दीपक गर्ग, सुनील बंसल एसएस सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।
पदाधिकारियों ने ली शपथ
शुभारंभ कार्यक्रम के अन्तर्गत चैतन्य स्वामी अग्निशिखा महाराज व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, सचिव आनंद गर्ग, सहसचिव जयप्रकाश गोयल व कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। वहीं कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह संपूर्ण कार्यक्रम का शानदार सफल संचालन प्रो अंबिका वर्मा व मुकेश गोयल ने किया। कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य नागरिकों व श्री श्याम सखी मंडल,श्री श्याम इकाई की सदस्यों व खरसिया से पधारे श्याम भक्त मुकेश मित्तल सहित हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
विशेष आकर्षण है फूल बंगला
वहीं इस बार महोत्सव में विशेष आकर्षण का केंद्र फूल बंगला है। पूरे मंदिर परिसर को मनभावन फूलों से सजाया गया है और फूल बंगला का भव्य रुप दिया गया है। जिसे कोलकाता के कलाकार नवरुप दिए हैं और स्वचालित झांकियों को दुर्ग अंजोरा के कलाकार भव्यता दिए हैं। जिसे देखकर श्रद्धालुगण अत्यंत ही हर्षित हो रहे हैं।
सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
श्याम बगीची और श्याम मंदिर परिसर व क्षेत्र को हाई सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा की दृष्टि से अपडेट किया गया है। दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं के लिए अलग से बैरिकेट्स की सुविधा की गई है। इसी तरह सुरक्षा गार्ड दिन व रातभर तैनात हैं ।पुलिस विभाग, ट्रैफिक विभाग के जवान भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सफाई व्यवस्था में निगम के कर्मचारियों का भी योगदान रहेगा।
श्री श्याम सखी का अनवरत भंडारा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की खुशी में विगत तीन दिनों से शहर की श्याम सखी मंडल व श्याम इकाई की सभी महिला सदस्य सुबह से दोपहर तक श्याम खिचड़ी भोग प्रसाद का वितरण दर्शन-पूजन करने आए श्रद्धालुओं को कर रही हैं। इस दौरान सांसद राधेश्याम राठिया भी उपस्थित रहे।
सासंद और एसपी ने किया दर्शन
श्याम बगीची में लगाए गए मनभावन झांकियों का अवलोकन करने और श्री श्याम बाबा का दर्शन पूजन करने सांसद राधेश्याम राठिया भी पहुँचे और व्यवस्था व मनभावन झांकियों को देखकर मुग्ध होकर श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यों को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। इसी तरह एसपी दिव्यांग पटेल भी सपरिवार दर्शन करने पहुंचे और झांकियों व मंदिर की खूबसूरती देख हर्षित हुए।
आज अर्द्ध रात्रि में जन्मोत्सव की रही धूम
शहर के राज्य प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर में हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाया जाता है। वहीं इस बार भी आज 16 अगस्त भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की अर्द्ध रात्रि को भगवान श्री कृष्ण जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया व भजन कीर्तन व मधुर गीत के साथ 56 भोग व माखन मिश्री का भोग लगाकर फूलों की वर्षा से भगवान श्री कृष्ण का स्वागत करते हुए धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया व समूचा मंदिर परिसर भगवान श्री कृष्ण व जय श्री श्याम के पवित्र मंत्र से गुंजायमान हो गया और मधुर भजन गीतों के साथ भावविभोर होकर सभी श्री श्याम प्रेमी निहाल होकर झूमे।वहीं इसके पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
लल्ला कान्हा लियो जन्म, छाई धरा में खुशहाली
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की



