खरसिया। जन सेवा के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी संस्था रोटरी क्लब ऑफ खरसिया सिटी द्वारा खरसिया नगर की सेवा भावी संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, विशिष्ट अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण तिवारी मुख्य जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जगत, नगर पालिका उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी की गरिमामय उपस्थिति में सिविल हॉस्पिटल खरसिया में किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया 183 लोगों ने रक्तदान किया। जो कि जरूरतमंदों को निशुल्क प्रदान किया जावेगा बताते चलें कि रोटरी क्लब जनसेवा और समाज सेवा के क्षेत्र में संपूर्ण विश्व में अपनी एक विशिष्ट और अलग पहचान रखती है। समाज सेवा की बड़ी-बड़ी संस्थाओं के बीच एक समाजसेवी संस्था जो कि ‘मानव सेवा ही माधव सेवा’ के संकल्प के साथ लगातार दीन दुखियों और जरूरतमंदों की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहने वाली संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन जन सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवा तरुणों की टीम हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन जो की खरसिया नगर के जन सेवा एवं समाज सेवा में अग्रणी युवा मनोज गोयल, अवध नारायण बंटी सोनी, अंकित अग्रवाल ने कोरोना काल में आम जन विशेष कर गरीब दिहाड़ी मजदूरों को दवाइयों एवं भोजन के लिए हो रही परेशानी को देखते हुए उनकी मदद के लिए शहर के सेवाभावी युवाओं को साथ लेकर हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की स्थापना की थी जो आज संपूर्ण प्रदेश के साथ ही देश भर में भी जन सेवा के क्षेत्र में एक जानी-मानी संस्था के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। रक्तदान शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग एवं एसडीएम प्रवीण तिवारी ने आयोजन कर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उनके जन सेवा के कार्यों की सराहना की और उन्हें सभी प्रकार की मदद और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। रक्तदाता एवं उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक अवध नारायण बंटी सोनी, मनोज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष एवं हेल्पिंग हैंड्स के प्रदेश उपाध्यक्ष जगमीत सिंह बिन्नी सलूजा ने कहा कि रक्तवीरो द्वारा अपना बहुमूल्य रक्त जिसे हम संजीवनी बूटी भी कह सकते है दान किया जा रहा है आपके रक्तदान से न जाने कितने अंजान व्यक्तियों की जान बचेगी न जाने कितने परिवारों में खुशियां आएगी इसका मूल्य हम समझ सकते है। यह पल हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला पल है जिसमें हम सब सहभागी है। दूसरे के चेहरों में मुस्कान लाना अगर आपकी वजह से कोई मुस्कुराए तो समझ लीजिए आपका जीवन सार्थक हो गया है। आप सभी ने आज इस कार्यक्रम में आकर इस कार्यक्रम में सहभागी बन हमारा मान बढ़ाया है और मानवसेवा के इस गंगारूपी सागर में अपना योगदान दिया है जिसके लिए हम आप सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते है और ये भी वादा करते हैं कि पूरे देश में किसी भी कोने में जब भी किसी जरूरतमंद को स्वास्थ से संबंधित कोई जरूरत होगी तो हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन आपके साथ हमेशा निस्वार्थ भाव से खड़े रहेगा। अंत में आभार व्यक्त करते हुए रोटरी क्लब ऑफ खरसिया सिटी के अध्यक्ष जगमीत सिंह बिन्नी सलूजा ने कहा की आप सबको मेरा सादर धन्यवाद हमारी पूरी प्रदेश से आई हुई हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की टीम को कोटि कोटि नमन रोटरी क्लब खरसिया की टीम को धन्यवाद मंच में विराजमान सभी अतिथियों का सादर धन्यवाद आभार। आज के रक्तदान शिविर में डीएसपी बृजेश तिवारी चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी, डॉ दिलेश्वर पटेल, डॉ अभिषेक पटेल, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक मनोज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महिला विंग अध्यक्ष रायपुर से बबीता अग्रवाल, रोटरी अध्यक्ष एवं हेल्पिंग हैंड्स के प्रदेश उपाध्यक्ष बिन्नी सलूजा, सचिव अमोल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल, रक्तदाता संयोजक लोकेश गर्ग, रजत शर्मा, राहुल डनसेना, हिमांशु अग्रवाल, अम्बर अग्रवाल पूजा छाबड़ा, सेजल अग्रवाल, सोनम सलूजा, तानिया अग्रवाल, परी सिंग, रोटरी रुपेश सराफ, रोटरी विकास अग्रवाल, रोटरी आयुष गोयल की उपस्थिति में रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा 183 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा 183 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
