रायगढ़. रविवार को कापू व जोबी पुलिस ने एक बैठक आयाजित की थी, जिसमें कोटवारों को उनके दायित्वों का उचित निवर्हन के संबंध में निर्देश दिया गया। साथ ही चौकी प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर ने क्षेत्र के मेधावी छात्राओं, शिक्षकों और कोटवार को उनके प्रेरणादायक कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना में पुलिस द्वारा मेघावी छात्रों व कोटवारों को उनके विशेष कार्य को लेकर प्रोत्साहि किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरकानारा की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी ममता साहू तथा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नगोई की कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी सोनिया पटेल को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राथमिक शाला टांडापारा के शिक्षक परमानंद उर्फ बबूलाल राठिया और प्राथमिक शाला गोरपार के शिक्षक जयसिंह राठिया को भी सम्मान प्रदान किया गया। ग्राम सुरक्षा और सूचना संप्रेषण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए ग्राम कोटवार छोटे पंडरमुडा के मंगलदास महंत को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने उपस्थित सभी को साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक रहने तथा अपने क्षेत्र में लोगों को भी जागरूक करने कहा है।
लैलूंगा थाना में हुआ कार्यक्रम
वहीं शनिवार को लैलूंगा थाना में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्राम कोटवारों की बैठक में उन्हें नियमित रूप से थाना में उपस्थित होने, तथा गांव में होने वाली घटनाओं और दुर्घटनाओं की त्वरित सूचना देने के निर्देश दिए गए थे। वहंीं थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा इस प्रकार के सम्मान कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पहचान देना और अन्य लोगों को भी प्रेरित करना है।
मेधावी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कोटवार को पुलिस ने किया सम्मानित
