रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित तथा कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा, रायगढ़ के आदेश के परिपालन में दिनांक 08 अगस्त 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक तारापुर में मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के पालक उपस्थित हुए।
इस अवसर पर पालकों ने विद्यालय के साथ शिक्षकों की प्रशंसा की साथ ही स्कूल की समस्याओं को भी शिक्षकों के साथ साझा किया, जिसकी आवश्यकतानुसार निदान भी प्रबंध समिति द्वारा किया गया। पालकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल ने कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उनके भविष्य के प्रति सजग रहकर स्वयं जागरूक बने। उन्होंने विद्यालय के तीन स्तम्भ शिक्षक, विद्यार्थी व पालक की जवाबदारी बच्चों के भविष्य निर्माण में सुनिश्चित की और पालकों को स्कूल निरीक्षण के लिये आमन्त्रित किया। एनसीसी ऑफिसर व्याख्याता किरण कुमार पटेल ने नई शिक्षा नीति व सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार के जीवन की संघर्ष की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया । बीडीसी अंजू पटेल ने भी बैठक में उपस्थित सभी पालकों को धन्यवाद देते हुए आगामी बैठक में और अधिक संख्या में उपस्थिति का निवेदन किया। समिति के सदस्य व सेवानिवृत्त शिक्षक लाल कुमार डनसेना पीटीएम की तुलना त्रिवेणी संगम से की और इसे सभी के लिए लाभकारी बताया। पालकों से अनुरोध किया कि वे भी विद्यालय की गतिविधियों से जुड़ें। समिति के अध्यक्ष डोलनारायण पटेल ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति गंभीर होने को कहा और अनुपस्थित विद्यार्थियों को विद्यालय लाने हेतु आवश्यक सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी व्याख्याता मंजू पटेल द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन व्याख्याता चंद्रशेखर पटेल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्याता फ़णेन्द्र पटेल, चंद्रकांता सिदार, ज्योति देवांगन, पीटीआई विनीता पाणि, माध्यमिक प्रखंड से शिक्षक सुधाबाला नायक, मनोज पटेल, किरण पटेल, वंदना यादव के साथ विज्ञान सहायक रामेश्वर डनसेना, रीता चौहान और कार्यालयीन स्टाफ़ से सरिता पटेल, अलेखराम सिदार की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम को व्यवस्थित स्वरूप देने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकोंकी सक्रिय भागीदारी रही । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विद्यालय के प्रचार – प्रसार प्रभारी शिक्षक मनोज कुमार द्वारा दी गई।
तारापुर में मेगा पीटीएम पर पालकों ने दिये अहम सुझाव
शिक्षक भी अनुशासित व समय पर हों उपस्थित, विषय शिक्षकों की पदस्थापना करे सरकार
