रायगढ़। प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय का प्रथम धर्मजयगढ़ दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सहित आचार्य राकेश, कपिल शास्त्री जी के साथ भाजपा नेता टीकाराम पटेल, जगरनाथ यादव कोरवा समाज के जिला अध्यक्ष प्रेम साय ने आज धर्मजयगढ़ मै स्थलों का मौका मुआयना किया। मालूम हो कि आगामी 14 अगस्त को धरमजयगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जो स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी के पावन पुण्यतिथि के अवसर पर संस्कृति गौरव महासम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह के रूप में एक बड़ा आयोजन है। यह कार्यक्रम धर्मजयगढ़ के दशहरा मैदान में होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर आज कार्यक्रम स्थल और अंबेटिकरा मंदिर के पास बन रहे हेलीपैड पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण भगत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिद्धांत तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग के गणेश शर्मा, इंजीनियर गौरव शर्मा भी मौजूद रहे।