बिलासपुर। उसलापुर रेलवे स्टेशन पर स्मार्ट कार्ड आधारित डिजिटल पार्किंग प्रणाली का उद्घाटन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, श्री प्रवीण पाण्डेय, मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (आरएसपी) द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। यह रेलवे में सार्वजनिक व्यवहार वाले लेनदेन के 100त्न डिजिटलीकरण की दिशा में एक कदम है। उसलापुर रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पार्किंग में पहली सुविधा है। स्मार्ट पार्किंग कार्ड धारक पार्किंग स्थल के बूम बैरियर पर अपना कार्ड टैप करके पार्किंग स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। बाहर निकलते समय वे फिर से अपना कार्ड टैप करेंगे और सिस्टम आनुपातिक पार्किंग शुल्क स्वयं काट लेगा। यह प्रणाली वाहनों के निर्बाध प्रवेश और निकास को सक्षम बनाती है, कैशलेस लेनदेन की सुविधा प्रदान करती है और ओवरचार्जिंग को रोकने में मदद करती है जिससे समग्र पार्किंग प्रबंधन में उल्लेखनीय सुधार होता है। पार्किंग उपयोगकर्ता पार्किंग लाइसेंसधारी से अपना स्मार्ट कार्ड खरीद सकते हैं और अपने उपयोग के अनुसार अपने कार्ड को रिचार्ज या टॉप-अप कर सकते हैं।