रायगढ़। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बोतल्दा रॉक गार्डन पहुंचे एक युवक की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सचिन कुमार साह 20 साल, निवासी बिहार, जो पिछले कुछ समय से जूटमिल इलाके में अपने जीजा के यहां रहकर किसी निजी संस्था में काम करते आ रहा था। शुक्रवार की सुबह सचिन अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बोतल्दा रॉक गार्डन गया था। बताया जा रहा है कि नहाते समय सचिन का अचानक पैर फिसल जाने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया। काफी खोजबीन के बाद उसका शव मिला। जिसके बाद शव बाहर निकालकर उसके दोस्तों ने पूरी घटना की जानकारी खरसिया थाने में दी। झरने में डूबकर युवक की मौत की खबर मिलते ही खरसिया पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए सचिन के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
परसदा में नहाने पर लग चुका है विराम
विदित रहे कि रायगढ़ पुलिस ने तीन दिन पहले ही केराझर-परसदा वाटरफाल में पहाड के उपर और पेड़ में चढक़र लापरवाही पूर्वक कूदने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होनें के बाद अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए तत्काल यहां चेतावनी का बोर्ड लगाकर झरने में नहाने पर प्रतिबंद लगवाया था। साथ ही साथ लगातार पुलिस यहां पेट्रोलिंग कर रही है।
होती है लोगों की भारी भीड़
रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में स्थित बोतल्दा वाटरफाल चर्चित पिकनिक स्पॉट में से एक है, जहां हर साल, हर महीनों में यहां लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है, खासकर बरसात के दिनों में यहां की सुंदररता देखते ही बनती है। आसपास के जिलों के भी लोग परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। इस दौरान लोगों को यहां लापरवाही पूर्वक झरने में नहाते आसानी से देखा जा सकता है।
रॉंक गार्डन स्थित झरना में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत
मृतक अपने 12 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था बोतल्दा
