रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, सीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर पुसौर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साप्ताहिक बाजार से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच चोरी की बाइक बरामद की हैं। बरामद बाइकों की अनुमानित कीमत करीब 2.40 लाख है। आरोपियों ने पुसौर सहित आस-पास के बाजारों से बाइक चोरी की बात स्वीकार की है।
घटना दिनांक 30 जुलाई की है जब पुसौर निवासी सच्चिदानंद गुप्ता ने अपनी मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स से अपने नाती को आदर्श स्कूल छोडऩे के बाद साप्ताहिक बाजार पुसौर में खरीदारी के लिए गए थे। उन्होंने अपनी बाइक बाजार के भीतर लॉक कर खड़ी की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद वापस लौटने पर वह बाइक गायब मिली। काफी तलाश के बाद जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रकरण धारा 303(2) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने मुखबिरों को सक्रिय किया। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक ग्राम चिखली के पास एक डिलक्स मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने पुसौर साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी की बात स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमल चौहान और विशाल पाव के रूप में हुई है। दोनों ने मेमोरेंडम कथन में यह भी कबूला कि उन्होंने चिखली, पुसौर, छपोरा और कोडातराई के साप्ताहिक बाजारों से कुल पांच बाइक चोरी की हैं। आरोपी विशाल पाव के कब्जे से 3 नग एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल और कमल चौहान के कब्जे से 1 नग हीरो स्ट्रीम एवं 1 नग एचएफ डिलक्स बरामद की गई। चूंकि दोनों आरोपी मिलकर संगठित रूप से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, अत: प्रकरण में धारा 112(2) बीएनएस एवं धारा 3(5) भी जोड़ी गई है।
बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
