रायगढ़। बुधवार को महापौर श्री जीवर्धन चौहान एवं एमआईसी सदस्यों द्वारा शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों एवं ठेकेदारों को दिए।
सबसे पहले वार्ड क्रमांक 40 सुभाष कॉलोनी में निर्माणाधीन सीसी सडक़ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्य की लागत एवं निविदा संबंधी जानकारी ली गई। सीसी सडक़ निर्माण में रेती, गिट्टी एवं सीमेंट के मिश्रण के अनुपात संबंधित स्टैंडर्ड नियम को फॉलो करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद वार्ड क्रमांक 9 सड़ंगी कॉलोनी में चल रहे सीसी सडक़ निर्माण का निरीक्षण किया गया। यहां भी सडक़ निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव को प्राथमिकता देने की बात कही गई। इसी तरह मोदीनगर में निर्माणाधीन गार्डन, सीसी सडक़ एवं विनोबा नगर में सीसी सडक़ निर्माण का निरीक्षण किया गया। यहां कार्यों में समय सीमा का विशेष ध्यान रखने एवं और अपेक्षाकृत प्रगति लाने के बाद कही गई। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री मुक्तिनाथ बबुआ, श्री अशोक यादव, श्रीमती त्रिवेणी डहरे, पार्षद अमित शर्मा, सहायक अभियंता अशोक यादव, उप अभियंता दीपक महला उपस्थित थे।