खरसिया। सावन महीने के तीसरे सोमवार को सिद्धेश्वरनाथ बरगढ़ धाम में भक्तों की आस्था देखने लायक रही। खरसिया के पास स्थित बरगढ़ धाम के शिव मंदिर में सोमवार तडक़े से ही श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक और दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए। राजू पल्लम कावडिया संघ ने अपने साथियों के साथ विशाल पैदल कावड़ यात्रा डीजे और गाजे बाजे के साथ नाचते गाते बोल बम के जयकारे लगाते खरसिया से निकालकर सिद्धेश्वर नाथ बाबा धाम में अर्पित की मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ के नारों से गूंज उठा। मंगला आरती के बाद बाबा के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। श्रद्धालुओं ने आस्था के जल बाबा को अर्पित कर मंगलकामना की आपको बताते चलें सिद्धेश्वरनाथ महादेव श्रद्धालुओं के मनोकामना पूर्ति के लिए क्षेत्र में विख्यात हैं यहां आकर श्रद्धालु बाबा से जो भी आशीर्वाद मांगते हैं भोले बाबा भक्तों की सारी मनोकामना को पूर्ण करते हैं।
रायगढ़ में 26 साल से तपस्या कर रहे सत्यनारायण बाबा धाम में सावन के तीसरे सोमवार श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, बाबाधाम में जल चढ़ाने पहुंचे शिवभक्त छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सत्यनारायण बाबा 26 साल से एक ही जगह पर तपस्या में लीन हैं। खुले आसमान के नीचे बारिश, धूप और ठंड में तपस्या कर रहे हैं। कोसमनारा बाबाधाम से पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के लोग भी वाकिफ हैं। ऐसे में सावन के दिनों में यहां भव्य मेला का माहौल रहता है। खरसिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नावापारा मांड नदी से जल भरकर विशाल कांवड़ यात्रा में भाजपा जिला मंत्री महेश साहू साथियों सहित शामिल हुए। बाबा सत्यनारायण के परम भक्त महेश साहू ने बताया कि कोसमनारा बाबाधाम में श्रद्धालु अपनी मन की मुरादे भी पाते हैं श्रद्धालु यहां पहुंचकर सच्चे मन से जो मनोकामना करते हैं। उनकी वह सभी मनोकामना पूरी भी होती है। उनके साथ कांवडिय़ों का जत्था बाबाधाम के लिए पैदल रवाना हुआ महिला और बाल श्रद्धालु इस कांवड़ यात्रा में काफी संख्या में मौजूद थे।
सावन का तीसरा सोमवार : उमड़ा आस्था का सैलाब शिवालयों में ‘हर हर महादेव’ की गूंज
महेश साहू व साथियों ने तपस्वी सत्यनारायण बाबा धाम में चढ़ाई कावड़
