रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चेयरमैन श्री शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के नेतृत्व में 26 जुलाई 2025 को कारगिल विजय दिवस की 26 वीं वर्षगांठ को वीर जवानों को स्मरण कर उन्हें नमन करते हुए मनाया गया। सर्वप्रथम मां भारती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। चेयरमैन शिरीष सारडा ने कहा कि हमें अपने सैनिकों के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए. हमें उनके संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए जवानों को याद किया एवं जवानों के शौर्य छात्रों को अवगत कराते हुए देश भक्ति हेतु प्रेरित किया।प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने जवानों की नमन करते हुए कारगिल विजय दिवस की गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।वहीं इस अवसर पर प्रो सीताराम , प्रो अंजु पटेल, प्रो नेहा साहू, सुश्री दीक्षा प्रधान, प्रो डीलेश्वर खूंटे, प्रो बसंत बंजी, प्रो हरीश गुप्ता,महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं रासेयो स्वयं सेवक छात्रों की उपस्थिति रही।