रायगढ़। जिले के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक को बिना सूचना के गैरहाजिर रहने पर निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई संकुल प्राचार्य के स्कूल निरीक्षण के दौरान शिक्षक की गैरमौजूदगी सामने आने के बाद की गई।
मामला धरमजयगढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला नेवार का है, जहां सहायक शिक्षक रामलाल पटेल पदस्थ हैं। 18 जून को जब संकुल प्राचार्य ने स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया, तो रामलाल पटेल स्कूल से अनुपस्थित मिले। उस समय स्कूल का संचालन मिड-डे मील प्रभारी द्वारा किया जा रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि रामलाल पटेल स्कूल समय में धरमजयगढ़ के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मौजूद थे और वहां अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। उनकी इस अनुपस्थिति से स्कूल का नियमित संचालन और मध्याह्न भोजन व्यवस्था बाधित हुई।
डीईओ को दी गई जानकारी
इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई। जहां जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी केवी राव ने सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही रामलाल पटेल को निर्देशित किया गया है कि वह निलंबन अवधि में विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ के अधीन काम करेंगे।
सरकारी स्कूल में अनुपस्थित सहायक शिक्षक निलंबित
संकुल प्राचार्य के निरीक्षण में हुआ खुलासा, डीईओ ने जारी किया आदेश
