रायगढ़। सावन के पवित्र माह में ‘महिला समन्वय रायगढ़’ 1 से 8 अगस्त तक अखण्ड ऊँ नम: शिवाय मंत्र जाप का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम समलेश्वरी मंदिर प्रांगण, राजापारा में आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने हेतु महिला समन्वय की टीम तैयारियोंं में जुट गई है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ 01 अगस्त प्रात: रुद्राभिषेक से किया जाएगा एवं 8 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप ‘अभिमंत्रित रुद्राक्ष’ का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने के लिए 04 अगस्त सावन माह के अंतिम सोमवार को रायगढ़ शहर की मातृशक्तियों द्वारा ‘पार्थिव शिवलिंग’ बनाकर पूजा अर्चना की जाएगी एवं ऊँ नम: शिवाय की दिव्य ध्वनि से रायगढ़ शहर के चहुं ओर गुंजायमानमान होगी। कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए स्नेहा तिवारी-9165202415, सुजाता साहू – 9406237399, विनीता अग्रवाल-7000623369, अमृता सांवरिया- 7999707886, किरण चौहान- 7389478398 से संपर्क कर सकते हैं। समिति का निवेदन है समस्त सनातन समाज अधिक से अधिक संख्या में जुड़े और धर्म लाभ ले।
महिला समन्वय रायगढ़ कराएगा ऊं नम: शिवाय का जाप
