रायगढ़। जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे हैं मुस्कान अभियान में घरघोड़ा पुलिस ने क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को झारखंड-उड़ीसा सीमा से लगे ओडि़शा राज्य के झारसुगड़ा जिले के सारसमाल गांव से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक राहुल सतनामी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्रकरण की शुरुआत 17 जुलाई को तब हुई जब एक महिला ने घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री 16 जुलाई की शाम करीब 5 बजे घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। परिजनों ने रिश्तेदारी एवं आसपास में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। महिला ने शंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट के आधार पर थाना घरघोड़ा में गुम इंसान धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग झारसुगड़ा जिले के सारसमाल गांव में है। 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर टीआई कुमार गौरव साहू त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ओडि़शा रवाना किया गया । पुलिस टीम पीडि़ता को आरोपी राहुल सतनामी के कब्जे से बरामद कर घरघोड़ा लाया। पीडि़ता का महिला पुलिस अधिकारी से बयान और मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसने बताया कि जून माह में पड़ोस में हुए एक शादी कार्यक्रम में उसकी पहचान राहुल सतनामी से हुई थी। इसके बाद राहुल ने उससे बातचीत शुरू की और प्रेम संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया था।
आरोपी ने पीडि़ता से शादी का वादा कर 16 जुलाई को घरघोड़ा आकर उसे बहला- फुसलाकर पहले रायगढ़ और फिर ट्रेन से झारसुगड़ा स्थित अपने घर ले गया, जहां शारीरिक संबंध बनाये, बालिका के कथनानुसार प्रकरण में धारा 87,64(1),65(1) बी.एन.एस. 4, 6 पाक्सो एक्ट विस्तारित की गई।
किशोरी को भगाने वाला युवक झारसुगुड़ा में पकड़ाया, पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल
