रायगढ़. यात्री ट्रेनों में होने वाली चोरियां व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा यात्री बोगियों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है, ताकि ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय अपराधिक तत्वों पर नजर रखा जा सके।
उल्लेखनीय है कि ‘सुरक्षित और स्मार्ट रेलवे’ विजन के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार तकनीकी उन्नयन और नवाचार की दिशा में कार्य किया जा रहा है ताकि यात्री सुखद व सुरक्षित यात्रा कर सके। ऐसे में अब बिलासपुर जोन से चलने वाली ट्रेनों के 1052 यात्री कोचों में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कैमरे लगाने का कार्य फिलहाल पूरे देश में चल रहा है, जिसमें यात्री डिब्बों और लोकोमोअिव इंजनों को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस करना है, लेकिन फिलहाल चरणबद्ध तरीके से यह कार्य किया जा रहा है। वहीं अधिकारियों की मानें तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगाए जा रहे ये कैमरे कोचों के प्रमुख हिस्सों जैसे कि प्रवेश एवं निकास द्वारों के पास निगरानी के उद्देश्य से इंस्टॉल किए जा रहे हैं । आरक्षित कोचों में 4 और अनारक्षित कोचों में 6 कैमरे लगाए जा रहे हैं। इंस्टॉलेशन के दौरान यह विशेष ध्यान रखा गया है कि यात्रियों की निजता बनी रहे और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ रहे, ताकि अगर चलती ट्रेन से किसी यात्री का सामान चोरी होता है तो आरोपी तक असानी से पहुंचा जा सके।
गुणवत्ता का रखे ध्यान
अधिकारियों की माने तो रेल मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि गुणवत्ता वाले उपकरणों का उपयोग करना है, ताकि स्पष्ट वीडियो फुटेल रिकार्ड हो सके और कम रोशनी में भी यह कैमरे की निगरानी बेहतर हो, साथ ही ‘इंडियाएआई’ मिशन के तहत कैमरों से प्राप्त डेटा के विश्लेषण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग की संभावनाओं को भी गंभीरता से तलाशने का सुझाव दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा होगी बेहतर
उल्लेखनीय है कि यह पहल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की यात्री सुरक्षा के प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें प्रत्येक रेलयात्रा को केवल सुविधाजनक ही नहीं, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित और आधुनिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे से लैस हो रहे यात्री ट्रेने
ट्रेनों में होने वाली अपराधिक गतिविधियों पर लगेगा रोक
