खरसिया। विकासखंड खरसिया जिला रायगढ़ में एल एन पटेल के बीईओ के रूप में पदस्थ होने पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन खरसिया के द्वारा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष डॉ हितेश गबेल की गरिमामय उपस्थिति में एक संक्षिप्त स्वागत, अभिनंदन कार्यक्रम जनपद पंचायत के सभागार में संपन्न हुआ। बताते चलें कि एलएन पटेल पूर्व में भी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कार्यभार संभाल चुके हैं। एल एन पटेल के बीईओ बनाए जाने पर वि.ख. के शिक्षक, कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की पूर्व पद स्थापना के दौरान उनके कुशल नेतृत्व, प्रशासनिक क्षमता, व्यवहार कुशलता और आसानी से कार्यों के निपटारे को याद करते हुए विकासखंड में शिक्षा और शिक्षक हित में लगातार कार्य होने की बात कही गई। पटेल इससे पूर्व भी विकासखंड में तीन बार बीईओ रह चुके हैं और उनके द्वारा सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया। फेडरेशन के विकासखंड संयोजक दीनबंधु जायसवाल, सह संयोजक गुलाब कंवर, संरक्षक गिरजा शंकर शुक्ला, कोषाध्यक्ष नोहर साय गबेल, महिला प्रकोष्ठ से गीता जायसवाल, संरक्षक मनसाय यादव ने उनके पूर्व में किए गए सफल कार्यकाल को याद करते हुए सराहना की और आगे भी इसी तरह का कार्य होते रहने की आशा व्यक्त किया गया। जनपद उपाध्यक्ष हितेश गबेल ने अपने वक्तव्य में एलएन पटेल के कार्य कुशलता को बताते हुए कहा कि विकासखंड में शिक्षा को मजबूती मिलेगी आगे हम सब मिलजुल कर कार्य करेंगे ताकि हमारा विकासखंड आगे बढ़े। बीईओ पटेल ने कहा कि शिक्षा को आगे बढ़ाना, शिक्षक, कर्मचारियों के समस्या का समाधान मेरी प्राथमिकता होगा। हम सभी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए कार्य करेंगे। इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा। कार्यक्रम का संचालन फेडरेशन के संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने किया आभार प्रदर्शन गजाधर चौहान अध्यक्ष शिक्षक संघ द्वारा किया गया आज के कार्यक्रम में दीनबंधु जायसवाल, गिरजा शंकर शुक्ला, नोहर गबेल, गुलाब कंवर, मनसाय यादव, गीता जायसवाल, संतोष मौरे, बद्री प्रसाद गबेल, गजाधर चौहान, टेकराम राठौर, अशोक राठौर, संजीव राठौर, सत्य प्रकाश राठौर, किरण शर्मा, गोमती धुर्वे, तुलाराम दिनकर, मदन गबेल, हर प्रसाद ढेड़हे, शंकर सोनी, आनंद श्रीवास, संतोष सारथी, पुरुषोत्तम गुप्ता, साखी गोपाल राठौर, देवी राम राठौर, छतराम पटेल, सुशील पटेल, चंद्र किरण खलखो, अनीता नायक, एसके सिंगरे, शिव शंकर कुशवाहा आदि बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।