रायगढ़। तीन दिन पहले ट्रैक्टर और स्कूटी में भिडं़त में एक बीएड का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान शुक्रवार शाम को मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाइगढ़ जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिरसा निवासी तरुण कुमार साहू पिता महेंद्र साहू (25 वर्ष) सराईपाली (बसना) में बीएड की पढाई करता था। इस दौरान तरुण की स्कूटी में खराबी आने पर उसने विगत 9 जुलाई को अपनी स्कूटी (क्रमांक-सीजी 04 एनएम 4743) को मरम्मत के लिए रायगढ़ के एक गैरेज में छोड़ रखा था, जिससे विगत 10 जुलाई को वह स्कूटी को लेने के लिए बस से रायगढ़ आया था। जहां से दापेहर में तरुण स्कूटी को लेकर घरवापसी के लिए निकला था। इस दौरार शाम तकरीबन 5.30 बजे सक्ती जिले के हसौद के समीप परसदा पहुंचा ही था कि सामने से तेज एवं लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर के चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रैक्टर चालक मौका देखकर फरार हो गया। ऐसे में आसपास के लोगों ने देखा तो तरुण को परसदा अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। जिससे साहू परिवार परसदा अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे जूटमिल थाना क्षेत्र के अपेक्श अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा था। इस दौरान 11 जुलाई को सुबह उपचार के दौरान छात्र तरुण की मौत हो गई। घटना की सूचना पर शनिवार को जूटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
ट्रैक्टर व स्कूटी भिडं़त, बीएड की छात्र की मौत
