सारंगढ़। कोसीर थाना क्षेत्र के महानदी किनारे के गांव दहीदा में नदी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हडक़ंप मच गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 50 से 60 वर्ष बतायी जा रही है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।
मृतक के हुलिए के संबंध में बताया गया है कि गले में बाजारी माला और कमर में हरे रंग की चड्डी पहन रखी थी। कोसीर पुलिस ने आम जन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत थाना कोसीर से संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि यह घटना है या कोई हादसा, इसका पता जांच के बाद ही चलेगा। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
नदी किनारे मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश



